Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरोह ने चैटिंग के जरिये वकील की बेटी को फंसाया जाल में, गोवा ले जाने की तैयारी में

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 07 Feb 2017 05:24 PM (IST)

    एक गिरोह के सदस्यों ने नाबालिग लड़की को अपने जाल में फंसा दिया और फिर उसे गोवा ले जाने की तैयार करने लगे। पुलिस का दबाव पड़ा तो उन्होंने लड़की को छोड़ दिया।

    गिरोह ने चैटिंग के जरिये वकील की बेटी को फंसाया जाल में, गोवा ले जाने की तैयारी में

    जेएनएन, पंचकूला। एक गिरोह सदस्यों ने सोशल साइट्स पर चैटिंग के जरिये एक वकील की नाबालिग बेटी को अपने जाल में फंसा दिया। उन्होंने इसके बाद लड़की को अपने पास बुलाया और फिर उसका अपहरण कर दिया। मामले में वकीलों ने पुलिस पर दबाव डाला तो आरोपियों ने लड़की को घर पर छोड़ दिया और फरार हो गए। वह उसे गोवा ले जाने की फिराक में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदिग्ध परिस्थितियों लापता हुई एक एडवोकेट की बेटी चार दिन सोमवार को अचानक घर लौट आई। लड़की ने एक बार अपने पिता को फोन किया और दूसरी बार मां को फोन मिलाया, लेकिन दोनों बार ही फोन हेलो कहने के बाद स्विच ऑफ हो गया। पुलिस ने फोन की लोकेशन चेक कर मौके पर छापा मारा, तो वहां कोई नहीं मिला। इसके कुछ देर बाद लड़की अपने घर पर थी।

    यह भी पढ़ें: मां ने जीजा से कर दिया बेटी की इज्जत का सौदा, मां की वीडियो दिखा लूटता रहा अस्मत

    मामले में देखने से लग रहा है कि आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए फोन करवाया और जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक वे लड़की को घर के पास छोड़कर फरार हो गए। पूरा मामला पंचकूला बार एसोसिएशन के दबाव के बाद सुलझा। एडवोकेट की बेटी के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने के चलते सोमवार को पंचकूला बार एसोसिएशन ने जिला कोर्ट परिसर मे वर्क सस्पेंड रखा।

    यह भी पढ़ें: शिकायत करने पहुंची महिला बोली- पुलिस ने तीन घंटे थाने में बंधक बनाया, कपड़े भी फाड़े

    15 वर्षीय लड़की पिछले चार दिन से लापता थी और पुलिस द्वारा मामले में तेजी से काम न करने से वकीलों में रोष था। दोपहर को जब लड़की मिली तो वकीलों ने राहत का सांस ली। सूत्रों के अनुसार लड़की को गिरोह द्वारा ट्राईसिटी से कहीं बाहर लेकर जाने की तैयारी की जा रही थी। आरोपियों ने गोवा के लिए टिकटें भी बुक करवा दी थी।

    यह भी पढ़ें: नशा, गैैंगरेप, अप्राकृतिक सेक्स से कारोबारी की बेटी की हुई मौत

    यह गिरोह लड़कियों को अपने जाल में फंसाने के लिए फेसबुक या वाट्सएप के जरिए उनसे सपर्क बनाता है। जब उन्हें लगता है कि लड़की चंगुल में फंस गई है तो उसे अकेला बुलाकर अपने साथ ले जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: प्रेमजाल में फंसी नाबालिग लड़की ने शादी के लिए बहन से किया फर्जीवाड़ा

    सेक्टर-15ए चंडीगढ़ के एक घर की मिली लोकेशन

    सूत्र बताते हैं कि इस लड़की को भी गिरोह ने अपने चंगुल में फंसाया और शुक्रवार को अगवा कर ले गए। आरोपी लड़की के परिवार की गतिविधियों पर भी नजर रखे हुए थे। जब वकीलों ने वर्क सस्पेंड किया और जीरकपुर थाने मे पुलिस को जोर डालने पहुंचे तो पुलिस ने लड़की के मां-बाप को जिस फोन से कॉल किया था, उसकी लोकेशन ट्रेस की, जो कि सेक्टर-15ए चडीगढ़ के एक घर की लगी।

    यह भी पढ़ें: पत्नी ने देवर के दुष्कर्म की बात बताई तो पति बोला- मेरा भाई ऐसे ही करेगा

    इसके बाद पुलिस ने संबंधित घर पर छापा मारा तो पता चला कि यहां पर कोई नहीं था। इतने में घर से पुलिस को सूचना मिली कि लड़की घर पर आ गई है। इसके बाद परिवार एव पुलिस ने राहत की सांस ली। एक एडवोकेट ने बताया कि लड़की को गिरोह ने पुलिस के दबाव के बाद छोड़ा। आरोपियो को ढूढने के प्रयास जारी है। पंचकूला बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप कुमार ने बताया कि लड़की सकुशल घर आ गई है और पुलिस ने इस केस में काफी सहयोग किया है।

    यह भी पढ़ें: पति के बीमार होने पर पत्नी किसी और दे बैठी दिल, प्यार परवान न चढ़ा तो दे दी जान

    परिजनों ने सेक्टर-14 पुलिस को दी थी शिकायत

    एडवोकेट जीपी भनौट ने बताया कि पुलिस के दबाव के बाद ही इस गिरोह ने लड़की को छोड़ा है, अन्यथा लड़की का मिल पाना बहुत मुश्किल था। बता दें, मामले में लड़की के परिजनों ने सेक्टर-14 पुलिस को शिकायत दी थी कि वह लिटिल फ्लावर स्कूल में पेरेंट्स टीचर मीटिग अटेेंड करने आए थे और उसके बाद उनकी बेटी भी मीटिंग के लिए पीरमुछल्ला स्थित घर से निकली थी, लेकिन वह मीटिंग में नहीं पहुची। जिसके बाद पंचकूला पुलिस ने जीरो एफआइआर काटकर मामला जीरकपुर पुलिस को भेज दिया था।

    यह भी पढ़ें: नहाते वक्त देवर ने बनाई भाभी की वीडियो, और फिर करता रहा ब्लैकमेल