प्रेमजाल में फंसी नाबालिग लड़की ने शादी के लिए बहन से किया फर्जीवाड़ा
एक नाबालिग लड़की ने युवक से शादी के लिए खुद को बालिग साबित कर दिया। उसने अपनी बड़ी बहन के सर्टिफिकेट की जन्मतिथि दिखाकर शादी रचाई।
जेएनएन, जींद। एक नाबालिग लड़की युवक के प्रेमजाल में एेसी फंसी कि उसने फर्जी कागजों के जरिये खुद को बालिग साबित कर दिया और फिर युवक से शादी रचा दी। अदालत ने नाबालिग लड़की को नारी निकेतन करनाल भेज दिया है।
किला जफरगढ़ गांव निवासी आशा देवी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसकी बहन की उम्र 17 साल है। उसकी जन्मतिथि 14 जनवरी 2000 है। उसकी बहन का खटकड़ गांव निवासी सोनू ने अपहरण लिया था। उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दी थी, लेकिन बाद में पता चला कि छोटी बहन ने उसकी दसवीं की मार्कशीट के जरिये सोनू के साथ खुद को आशा बनाकर शादी कर ली।
यह भी पढ़ें: पत्नी ने देवर के दुष्कर्म की बात बताई तो पति बोला- मेरा भाई ऐसे ही करेगा
सेशन कोर्ट से प्रोटेक्शन भी ले ली। पुलिस ने आशा देवी की शिकायत पर उसकी नाबालिग बहन, खटकड़ गांव निवासी सोनू, सोनू के पिता सतबीर, सतबीर की पत्नी, पटियाला चौक ईश्वर नगर निवासी वकील के मुंशी मोनू शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।