Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update : आफत की बारिश, मंडियों में भीगा गेहूं, 7 मई तक मौसम बना रहेगा परिवर्तनशील

    मौसम का मिजाज बदला हुआ है। किसान परेशान हैं। मंडियों में फसल भीग गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सात मई तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा।

    By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Mon, 04 May 2020 09:35 AM (IST)
    Weather Update : आफत की बारिश, मंडियों में भीगा गेहूं, 7 मई तक मौसम बना रहेगा परिवर्तनशील

    जेएनएन, हिसार। राजस्थान की तरफ से गत सायं 4:20 मिनट पर चली हवाएं 40 मिनट में हिसार तक पहुंच गईं। 45 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी ने जिले में काफी नुकसान कर दिया। सायं 5 बजे हिसार में तेज गडग़ड़ाहट से साथ आंधी और बारिश आई। इसके साथ प्रदेश के अन्य जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। कई स्थानों पर बिजली के खंभे व पेड़ उखड़कर गिर गए। बारिश के कारण प्रदेश की कई मंडियों में खुले में रखी गेहूं व सरसों की फसलें भी भीग गईं। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान ने मौसम को लेकर तीन दिन पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले चार दिन तक बारिश की संभावना

    चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ ने बताया कि राज्य में 7 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 3 मई रात्रि से 6 मई के बीच-बीच में राज्य में बादल छाए रहेंगे व मध्यम से तेज गति से हवाएं चलने व गरज-चमक के साथ प्रदेश के अधिकांश हिस्से में हल्की व मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

    कैथल में भी बरसात से मंडियों में गेहूं भीग गया और तेज आंधी से पेड़ गिरने के साथ कई क्षेत्रों की बिजली भी गुल रही। करनाल में करीब 1.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। पानीपत में देर शाम बूंदाबांदी हुई वहीं कुरुक्षेत्र व यमुनानगर में दिनभर बादल छाए रहे। जींद में बारिश से मंडियों में हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया। भिवानी जिले में 4.2 एमएम बारिश हुई। रोहतक में देर शाम आई आंधी व बारिश से क्षेत्र में बिजली गुल रही। सात एमएम बारिश से मंडियों में कई क्विंटल गेहूं भीग गया।

    विभिन्न जिलों का इस तरह से रहा तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

    जिला अधिकतम न्यूनतम बारिश
    सिरसा 34 26 16mm
    फतेहाबाद 34 25 6mm
    झज्जर 34 24 --
    कैथल 35.5 25 2.5mm
    यमुनानगर 35 22 --
    कुरुक्षेत्र 34 23 --
    करनाल 34.5 24.5 1.5mm
    चरखी दादरी 34 24 --
    भिवानी 35 24 5mm
    रोहतक 36 24 7mm
    हिसार 36.5 23.6 2.5mm
    पानीपत 33 23 --

     यह भी पढ़ें: बुजुर्गों को पेंशन के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं, पुलिस ने घर-घर जाकर पहुंचाई

    यह भी पढ़ें: कर्मचारी सरकार से नियुक्त नहीं तो स्थायी होने का नहीं कर सकता दावा, हाई कोर्ट ने की याचिका खारिज

    यह भी पढ़ें: मां देती थी नाबालिग बेटी को नींद की गोलियां, अपने प्रेमी से करवाती रही दुष्कर्म

    यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गुर्जर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं मिली IAS रानी नागर को सुरक्षा, जाना चाहती हैं गाजियाबाद