Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलिए कपिल शर्मा के भाई 'गप्‍पू' से, जिनकी जल्‍द शो में होने वाली है एंट्री

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2016 07:49 PM (IST)

    कपिल शर्मा और उनके शो के फैंस के लिए यह अच्‍छी खबर है। जल्‍द उनके भाई की एंट्री होने वाली है, जो काफी मजेदार हैं।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। 'द कपिल शर्मा शो' में जल्द एक नई एंट्री होने वाली है और वो होंगे कपिल शर्मा यानि कप्पू के भाई गप्पू। कपिल ने ट्विटर के जरिए उनका परिचय कराया है। तो आप भी मिलिए कप्पू के भाई गप्पू से, जो कपिल ही बने हैं। हां, गेटअप जरूर अलग है अौर मजेदार भी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीवानगी में कट्रीना ने इस हीरो को लगाया गले और पूछा कैसी लग रही है जोड़ी

    दीपिका पादुकोण ने किया ऐसा कमेंट, प्रेग्नेंट करीना कपूर को आ गया गुस्सा

    कुल मिलाकर 'द कपिल शर्मा शो' में डबल धमाका होने वाला है। कपिल डबल रोल में दर्शकों को और भी हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देंगे। हालांकि इस शो को लेकर हाल ही में एक निराशाजनक खबर आई थी कि सिद्धू पाजी राजनीतिक दबाव के कारण इसे छोड़ सकते हैं। भाजपा से इस्तीफा देने के बाद इन दिनों उनके आप में शामिल होने की चर्चा है।

    आखिर दीपिका पादुकोण को मिल ही गया अपना पति, देखिए वो हैं बेहद हैंडसम

    पिता की खातिर ट्विंकल ने किया ऐसा पलटवार, नसीरुद्दीन को पड़ा झुकना