Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता की खातिर ट्विंकल ने किया ऐसा पलटवार, नसीरुद्दीन को पड़ा झुुकना

    मामला ट्विंकल खन्‍ना के पिता राजेश खन्‍ना से जुड़ा था तो भला वो कैसे चुप रह सकती थीं। आखिर में नसीरुद्दीन शाह को माफी मांगनी ही पड़ी।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Mon, 25 Jul 2016 03:48 PM (IST)

    मुंबई (जेएनएन)। आखिरकार ट्विंकल खन्ना ने साबित कर दिया कि वो अपने पिता की बेटी हैं। उन्होंने बहुत ही सम्मानजनक तरीके से नसीरुद्दीन शाह जैसे वरिष्ठ अभिनेता पर पलटवार किया था, जिन्होंने दिवंगत राजेश खन्ना को लेकर एक इंटरव्यू में कई 'आपत्तिजनक' बातें कही थीं। हालांकि ट्विंकल के पुरजोर तरीके से आपत्ति जताए जाने के बाद अब उन्होंने माफी मांग ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर दीपिका पादुकोण को मिल ही गया अपना पति, देखिए वो हैं बेहद हैंडसम

    मामला ट्विंकल के पिता से जुड़ा था तो भला वो कैसे चुप रह सकती थीं। दरअसल, हुआ ये कि एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन ने राजेश खन्ना के बारे में बहुत कुछ बोलते हुए उन्हें Poor actor (घटिया एक्टर) तक कह दिया। उन्होंने कहा कि आजकल की फिल्में अच्छी नहीं बन रहीं और इसके लिए सत्तर के दशक के अभिनेता राजेश खन्ना को जिम्मेदार बता दिया। नसीरुद्दीन ने कहा, ’70 के दशक में ही औसत दर्जे की फिल्में बनने लगीं। उस वक्त राजेश खन्ना फिल्म इंडस्ट्री में आए थे। वह सफल हो गए, मगर मेरे लिए एक सीमित कलाकार थे। मैं तो कहता हूं कि वह Poor actor थे।’

    सालों बाद ममता कुलकर्णी का हुआ ये हाल, पति का सच हिला देगा आपको

    नसीरुद्दीन के मुताबिक, फिल्म इंडस्ट्री में कुछ नहीं बदला है। 50 सालों से यह बिल्कुल वैसा ही है। उन्होंने कहा, ’70 के वक्त से स्क्रिप्ट, एक्टिंग, म्यूजिक और गीत बिगड़ने लगे। उस वक्त रंगीन फिल्में बनने लगी थीं। एक हीरोइन को पर्पल कलर की ड्रेस पहना दी जाती, हीरो को लाल कमीज पहनाकर कश्मीर में शूट करके मूवी बना ली जाती थी। कोई कहानी नहीं सोची जाती थी। यह चलन में आ गया। मुझे लगता है राजेश खन्ना को कुछ करना चाहिए था, वह उस वक्त के भगवान माने जाते थे।’

    'कबाली' पर दो दिनों में हुई इतने करोड़ की बारिश, 'मदारी' का निकला दम

    अब इस तरह की बातें सुन ट्विंकल को गुस्सा आना लीजिमी है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सर, अगर आप जिंदा शख्स की इज्जत नहीं कर सकते तो मरे हुए शख्स की तो कर ही सकते हैं।’

    सलमान खान के घर मना गर्लफ्रेंड लूलिया के बर्थडे का जश्न, देखें तस्वीरें

    ट्विंकल के इस ट्वीट के बाद राजेश खन्ना ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। उनके फैंस खुलकर दोनों के सपोर्ट में सामने आ गए। करण जौहर भी ट्विंकल के साथ दिखे। इसके बाद उन्होंने राजेश खन्ना के फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए एक और ट्वीट भी किया।

    सूरज पंचाेली को मिल गई फिल्म, पर सुनील शेट्टी की बेटी का हुआ ये हाल

    इसके बाद नसीरुद्दीन ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली। कथित तौर पर उन्होंने कहा, 'मैं उनसे माफी मांगता हूं, जो व्यक्तिगत तौर पर मुझसे आहत हुए हैं। उन्हें (राजेश खन्ना) निशाना बनाने का मेरा कोई इरादा नहीं था।' आपको बता दें कि नसीरुद्दीन इससे पहले अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और फरहान अख्तर जैसे सितारों पर भी हमला बोल चुके हैं।