Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कट्रीना कैफ की दीवानगी : इस हैंडसम हीरो को लगाया गले और पूछा ये सवाल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2016 06:29 PM (IST)

    कट्रीना कैफ ने इस हीरो के साथ एक तस्‍वीर शेयर की है, जिसमें दोनों हॉट कपल लग रहे हैं। ...और पढ़ें

    मुंबई (जेएनएन)। वैसे तो कट्रीना कैफ के करोड़ों दीवाने होंगे, मगर यह खूबसूरत हीरोइन जिसकी दीवानी हैं, वो हैं हॉलीवुड के हैंडसम हीरो रॉबर्ट पैटिन्सन। कुछ साल पहले खुद कट्रीना ने इसका खुलासा किया था कि वो पैटिन्सन पर किस कदर फिदा हैं और यह भी बताया था कि कैसे वो उनके चक्कर में एक के बाद एक Twilight सीरीज की सारी किताबें पढ़ गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका पादुकोण ने किया ऐसा कमेंट, प्रेग्नेंट करीना कपूर को आ गया गुस्सा

    अब उनके साथ ही कट्रीना ने फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो पैटिन्सन को गले लगाती नजर आ रही हैं। मगर जरा ठहरिए, ये पैटिन्सन नहीं, बल्कि उनका वैक्स स्टैच्यू है। हां, ये जरूर है कि यह बिल्कुल जीवंत लग रहा है और इसके साथ ही कट्रीना-पैटिन्सन की जोड़ी भी बेहद जंच रही है। कट्रीना ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से पूछा भी है कि दोनों एक साथ कैसे लग रहे हैं। तो वाकई में इसमें कोई शक नहीं कि दोनों हॉट कपल लग रहे हैं।

    पिता की खातिर ट्विंकल ने किया ऐसा पलटवार, नसीरुद्दीन को पड़ा झुकना

    अब हमारे दिमाग में भी कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कट्रीना कहना क्या चाहती हैं। क्या रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं या हॉलीवुड में अपना करियर तलाशने की कोशिश कर रही हैं? खैर, जो भी कट्रीना के दिमाग में हाे, मगर दोनों की जोड़ी जरूर कमाल की लग रही है। क्यों, आपका क्या ख्याल है?

    आखिर दीपिका पादुकोण को मिल ही गया अपना पति, देखिए वो हैं बेहद हैंडसम