Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pics: महबूब स्टूडियो में नज़र आया जाह्नवी का अलग अंदाज़, डेब्यू की सुगबुगाहट तेज

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 12:49 PM (IST)

    जाह्नवी के फ़िल्म डेब्यू में भले ही अभी वक़्त हो, लेकिन सोशल मीडिया में वो किसी स्टार से कम नहीं हैं। जाह्नवी की सोशल मीडिया में ज़बर्दस्त फ़ैन फॉलोइंग है।

    Pics: महबूब स्टूडियो में नज़र आया जाह्नवी का अलग अंदाज़, डेब्यू की सुगबुगाहट तेज

    मुंबई। बॉलीवुड में इस वक़्त कोई स्टार किड सबसे अधिक चर्चा में है तो वो हैं श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर, जिनके डेब्यू को लेकर तमाम तरह की ख़बरें आती रहती हैं और उनकी एक-एक मूवमेंट पर पैपेराज़ी की नज़र रहती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में जाह्नवी को मुंबई के महबूब स्टूडियो में स्पॉट किया गया, लेकिन वो अकेली नहीं थीं। उनके साथ डैड बोनी कपूर भी थे। देखकर लगता है कि जाह्नवी किसी ख़ास फोटोशूट या एड शूट के लिए वहां पहुंची हैं। जाह्नवी ने ब्लैक कलर की ऑफ़ शोल्डर ड्रेस पहनी है, लेकिन ड्रेस को छिपाने के लिए उसके ऊपर जैकेट डाली हुई है। कैमरों को देखकर जाह्नवी कुछ अनकंफर्टेबल नज़र आईं। इस दौरान डैड बोनी कपूर जाह्नवी का हौसला बढ़ाते दिखाई दिए। 

    इसे भी पढ़ें- डीडीएलजे को देखकर याद आते हैं शाह रूख़-काजोल, मगर दीपिका...

    लगभग 20 साल की जाह्नवी के बारे में ख़बरें आई थीं कि वो करण जौहर की फ़िल्म से डेब्यू कर सकती हैं। उनके डेब्यू को लेकर उनकी मॉम श्रीदेवी और डैड बोनी कपूर कोशिशों में जुटे हैं।

    इसे भी पढ़ें- हॉलीवुड से वापस आने पर ब्रैंड वैल्यू नहीं बनती, करीना के निशाने पर कौन?

     

    कहा ये भी गया कि मराठी सुपर हिट फ़िल्म सैराट के हिंदी रीमेक जाह्नवी का लांचिंग व्हीकल हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। 

    इसे भी पढ़ें- मोहनीश बहल की बिटिया आएंगी फ़िल्मों में, मगर एक ट्विस्ट है

    करण जौहर की फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के सीक्वल से भी जाह्नवी के डेब्यू की चर्चा रही। लेकिन तय कुछ नहीं हुआ। श्रीदेवी अपनी बेटी का डेब्यू धमाकेदार चाहती हैं, ताकि उन्हें बॉलीवुड में पैर जमाने में दिक्कत ना हो।

    इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया में गुरमेहर की ट्रोलिंग पर सरकार ने दिया जवाब

    जाह्नवी के फ़िल्म डेब्यू में भले ही अभी वक़्त हो, लेकिन सोशल मीडिया में वो किसी स्टार से कम नहीं हैं। जाह्नवी की सोशल मीडिया में ज़बर्दस्त फ़ैन फॉलोइंग है। वैसे ये अच्छा ही है, जब उनकी फ़िल्म रिलीज़ होगी, तो जाह्नवी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अच्छा सपोर्ट मिलेगा।

    इसे भी पढ़ें- अनारकली ऑफ़ आरा का डिलीटेड सीन किसने किया लीक