Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDLJ देखकर याद आते है शाहरुख़ या काजोल मगर दीपिका पादुकोण को याद आई इनकी

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 12:13 PM (IST)

    दीपिका, कहीं शाहरुख़ आपसे नाराज़ न हो जाए! लेकिन हां, आपकी बेस्ट फ्रेंड ज़रूर खुश होंगी!

    DDLJ देखकर याद आते है शाहरुख़ या काजोल मगर दीपिका पादुकोण को याद आई इनकी

    मुंबई। दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ ख़ान ने एक साथ तीन फिल्मों में काम किया है, और तीनों ही फिल्मों में उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने बहुत पसंद किया। ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू इयर में एक साथ काम करने वाली यह जोड़ी जब भी एक साथ आती है लोगों को अपना दीवाना बना देती है। दीपिका ने शाहरुख़ के साथ ही अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन, आज जब उन्होंने DDLJ देखी तो यहां उन्होंने शाहरुख़ को कर दिया बिल्कुल इगनोर और याद किया दिर्फ़ अपनी सहेली को!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, हाल ही में दीपिका ने DDLJ का एक छोटा सा सीन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, पहले हमें लगा कि मैडम दीपिका शाहरुख़ को याद कर रही हैं मगर कैप्शन देखकर सच सामने आ गया। दीपिका ने इस सीन में मौजूद फैशन स्टाइलिस्ट और अपनी बेस्ट फ्रेंड अनिता श्रॉफ अदजानिया को किया टैग! 

    इसे भी पढ़ें- Exclusive:दीपिका लाई थी डीज़ल, अब प्रियंका को चाहिए जॉनसन का फायर 

    DDLJ को देखकर आपको शाहरुख़ या काजोल याद आते है मगर दीपिका को याद आई बेस्ट फ्रेंड अनीता। दीपिका, कहीं शाहरुख़ आपसे नाराज़ न हो जाए! लेकिन हां, अनीता इससे ज़रूर खुश होंगी।

     

    😂😂😂😂😂😂 @anaitashroffadajania 😘😘😘😘😘😘

    A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on