Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड से वापस आने पर ब्रांड वैल्यू नहीं बनती, आखिर करीना का इशारा किसकी तरफ है

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 10:38 AM (IST)

    एक तरफ हॉलीवुड पर उनका यह नजरिया साफ़ नज़र आया तो वहीं रीजनल फ़िल्मों के लिए उनके मन में...

    हॉलीवुड से वापस आने पर ब्रांड वैल्यू नहीं बनती, आखिर करीना का इशारा किसकी तरफ है

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। करीना कपूर ख़ान हमेशा यह बातें दोहराती आई हैं कि उन्हें हॉलीवुड की फ़िल्में करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए अब उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया है कि हॉलीवुड फ़िल्में कर लेने भर से कोई ब्रांड वैल्यू नहीं बन जाती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिंदास अंदाज़ में अपनी बात रखने वालीं करीना ने सोनी बीबीसी अर्थ की नई शुरुआत के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि कोई अगर हॉलीवुड की फ़िल्में करके वापस आ जाये तो उसे ब्रांड वैल्यू मिलती है या उनका ब्रांड वैल्यू बढ़ जाता है। ज़ाहिर है इनदिनों दीपिका, प्रियंका समेत और भी कुछ एक्ट्रेसेस हॉलीवुड की तरफ झुकतीं दिख रही हैं, ऐसे में बेबो का इशारा किसकी तरफ है यह आप खुद ही समझ लीजिये!  बहरहाल, करीना का मानना है कि ब्रांड वैल्यू इस बात से बढ़ती है कि आप किस तरह का काम कर रहे हैं और आपके परफॉर्मेंस को दर्शकों ने कितना स्वीकार किया है।

    इसे भी पढ़ें: महेश भट्ट, आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी, अज्ञात कॉलर ने मांगे पैसे, केस दर्ज

    एक तरफ हॉलीवुड पर उनका यह नजरिया साफ़ नज़र आया तो वहीं रीजनल फ़िल्मों के लिए उनके मन में काफी चाव भी देखने को मिला। करीना ने बताया कि उन्हें हिंदी फ़िल्मों के अलावा साउथ की फ़िल्में काफी अच्छी लगती हैं और उनकी चाहत है कि वे कभी पवन कल्याण, रजनीकांत, मामूट्टी जैसे कलाकारों के साथ काम करें। लेकिन, वे चूंकि वह भाषा समझ ही नहीं पाती हैं। इसलिए भी वे उससे खुद को कनेक्ट नहीं कर पाती हैं। फिर भी वह इस बात से खुश हैं कि उन्हें मणिरत्नम जैसे निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिला है।

    इसे भी पढ़ें: राम गोपाल वर्मा- इस एक फ़िल्म के अलावा अमिताभ ने कोई ढंग की फ़िल्म की ही नहीं

    बहरहाल, आपको बता दें कि करीना सोनी बीबीसी अर्थ की 'फील अलाइव अम्बेसडर' बनी हैं। उन्होंने यह वाक्या भी शेयर किया कि जब वो यहां अम्बेसडर चुनी गयीं तो सैफ़ ने उनसे पूछा कि चैनल ने उनके बजाय मुझे इसके लिए क्यों चुना है। तो जानते हैं अपने पति सैफ से करीना ने क्या कहा? यही कि चैनल को ग्लैमरस नाम चाहिए था और वो ग्लैमरस हैं! वाकई, करीना ने भले ही मज़ाक में यह बात कही हो पर उनके ग्लैमर से भला कौन इन्कार करेगा?