Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया में गुरमेहर की Trolling पर अब आया 'सरकार' का जवाब

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 07:14 AM (IST)

    गुरमेहर को एबीवीपी के विरोध के चलते सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उन्हें कुछ लोगों ने बेहद भद्दी गालियां भी दी हैं, जिसके बाद गुरमेहर ने अपने केंपेन से हाथ खींच लिए।

    सोशल मीडिया में गुरमेहर की Trolling पर अब आया 'सरकार' का जवाब

    मुंबई। जो लोग सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा एक्टिव हैं, उनके लिए अमिताभ बच्चन की एक सलाह है। बिग बी ने कहा है कि ऐसे लोगों को ट्रोलिंग के लिए तैयार रहना चाहिए।

    अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के चंद उन कलाकारों में शामिल हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया को शुरुआत में ही ज्वाइन कर लिया था। ट्वीटर और फेसबुक पर बिग बी सबसे ज़्यादा एक्टिव स्टार्स में भी शामिल हैं। सरकार 3 के ट्रेलर लांच में अमिताभ ने कहा- ''अगर आप सोशल मीडिया पर हैं, तो आपको ट्रोल्स और गालियों के लिए तैयार रहना चाहिए।'' अमिताभ बच्चन से जब दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट गुरमेहर कौर के केस के बारे में राय जानने की कोशिश की तो पर्दे के एंग्री यंग मैन ने कुछ ना बोलना ही बेहतर समझा। बिग बी ने कहा- ''इस मुद्दे पर मेरे विचार निजी हैं और अगर मैं आपके साथ साझा करूंगा तो ये सार्वजनिक हो जाएगा।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- यामी गौतम के इस अंदाज़ ने बढ़ा दी है रितिक रोशन की बेकरारी

    बताते चलें कि गुरमेहर को एबीवीपी के विरोध के चलते सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उन्हें कुछ लोगों ने बेहद भद्दी गालियां भी दी हैं, जिसके बाद गुरमेहर ने अपने ही केंपेन से हाथ खींच लिए। वैसे अभिषेक बच्चन को भी अक्सर सोशल मीडिया में ट्रोल किया जाता है, लेकिन जूनियर बी अपनी हाज़िरजवाबी से ट्रोल करने वालों को चुप करवाते रहे हैं।