Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : मोहनीश की बिटिया फिल्मों में आएंगी, मगर

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 07:16 AM (IST)

    मोहनीश ने बताया कि उनकी बेटी को वर्ल्ड सिनेमा में काफी दिलचस्पी है। अपनी दादी की फिल्मों में बंदिनी और सुजाता उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक हैं।

    Exclusive : मोहनीश की बिटिया फिल्मों में आएंगी, मगर

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। मोहनीश बहल भले ही अब बॉलीवुड में खास फिल्मों में नजर न आ रहे हो लेकिन यह संभव है कि उनके अगले जेनरेशन से कोई हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में दस्तक दे। इसके संकेत तो उन्होंने दिए हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि अभी कुछ भी तय नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मोहनीश को ऐसा लगता है कि उनकी बेटी प्रनूतन में वे सारे गुण हैं, जो एक अभिनेत्री में होने चाहिए। मोहनीश मानते हैं कि उनकी बिटिया में उनकी दादी नूतन की तरह ही नज़ाकत और खूबसूरती है और वे अपनी दादी की तरह ही थॉट प्रोवोकिंग हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फिलहाल मोहनीश की बिटिया कोई एक्टिंग का कोर्स नहीं कर रही हैं, बल्कि वे वकालत की पढ़ाई कर रही हैं। लेकिन मोहनीश को लगता है कि उनमें एक्टर वाला पर्सोना है। लेकिन उनकी बेटी ने उन्हें यह बात स्पष्ट कर दी है कि वे किसी ऐसी ही फिल्म का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं। उन्हें जब तक कोई सार्थक किरदार नहीं मिलता वे खुद को फिल्म से नहीं जोड़ना चाहेंगी।

    एक्सक्लूसिव: इनका वजन था 125 किलो, मशीन ने घटा दिया, बन गए हीरो

    मोहनीश ने बताया कि उनकी बेटी प्रनूतन को वर्ल्ड सिनेमा में काफी दिलचस्पी है। अपनी दादी की फिल्मों में बंदिनी और सुजाता उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक हैं।