Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सक्लूसिव: इनका वजन था 125 किलो, मशीन ने घटा दिया, बन गए हीरो

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 01 Mar 2017 07:11 PM (IST)

    वो एक्टिंग कर रहे हैं, लेकिन निर्देशन हमेशा उनका पहला पैशन रहेगा क्योंकि फिल्म में एक्टिंग का काम करने का एक रुपया भी नहीं मिला लेकिन जब असिस्टेंट थे तो पापा फीस देते थे।

    एक्सक्लूसिव: इनका वजन था 125 किलो, मशीन ने घटा दिया, बन गए हीरो

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अब्बास मस्तान के बेटे मुस्तफा अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं लेकिन उनके लिए ये सफ़र आसान नहीं रहा है। एक हीरो बनने के लिए सबसे बड़ा रोड़ा था 125 किलो का वजन। सीरियस हुए और फैट से फिट बन गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्तफा , अपने पिता और चाचा यानि अब्बास-मस्तान की फिल्म मशीन से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। इस बात उन्होंने खुद स्वीकारा है कि उन्हें कभी भी अपने पिता के साथ होने के बावजूद इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक नहीं मिला। इसके लिए काफी मशक्कत की है। मुश्तफा कहते हैं "जब अपने पापा के साथ फिल्मों में सहायक निर्देशक का काम करता था तो मोटा था। वजन बहुत अधिक था। लगभग 125 किलो क्योंकि उस वक़्त फिट होने को लेकर सीरियस नहीं थे।लेकिन जैसे ही करियर को लेकर गंभीर हुए सबसे पहले वजन कम किया।" मुस्तफा ने इस काम के लिए जिम में काफी वर्कआउट किया। फिर थियेटर की जानी मानी हस्ती एन के शर्मा के अंडर में 6 महीने का ऐक्टिंग कोर्स भी किया। मुस्तफा ने यह भी बताया कि वो जब दरार फ़िल्म की शूटिंग के सेट पर जाते थे और वहां अरबाज़ को एक्टिंग करते देखते थे तो बहुत डर जाते थे।लंबे अरसे तक उन्होंने अरबाज़ से बात ही नहीं की थी। बाद में जब वे बड़े हुए तो उन्हें समझ आया कि दरअसल अरबाज़ रियल लाइफ वाले विलेन नहीं हैं।

    इन मराठी दिग्गजों ने की सैलाब की यादें ताज़ा , 22 साल बाद साथ 

    मुस्तफा ने कहा है कि वो एक्टिंग कर रहे हैं, लेकिन निर्देशन हमेशा उनका पहला पैशन रहेगा क्योंकि फिल्म में एक्टिंग का काम करने का एक रुपया भी नहीं मिला लेकिन जब असिस्टेंट थे तो पापा फीस देते थे। अब्बास मस्तान की सुपरफास्ट एक्शन थ्रिलर मशीन 17 मार्च को रिलीज़ होगी। फिल्म में मुस्तफा के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं।