Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मराठी दिग्गजों ने की सैलाब की यादें ताज़ा , 22 साल बाद साथ

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 01 Mar 2017 06:59 PM (IST)

    हालांकि उन्होंने इस बात का संकेत नहीं दिया कि इस जोड़ी की नई पारी मराठी फिल्मों या सीरियल के लिए है या हिंदी के लिए।

    इन मराठी दिग्गजों ने की सैलाब की यादें ताज़ा , 22 साल बाद साथ

    मुंबई। आपको छोटे परदे पर आने वाले एक सीरियल ' सैलाब ' की याद तो होगी ही। करीब दो दशक पहले आये इस शो में सचिन खेड़कर और रेणुका शहाणे ने साथ काम किया था। दोनों एक साथ वापस आ रहे हैं लेकिन इस बार किसी और रूप में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जा हां, इस बात की पुष्टि कहीं और से नहीं बल्कि रेणुका शहाणे ने ही कर दी है। रेणुका ने ट्विटर के जरिये बताया है कि वो और सचिन खेड़कर एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। सैलाब के दिनों की याद करते हुए उन्होंने पहले ये सवाल जरूर किया कि क्या ये सैलाब 2 है लेकिन बाद में इस बात की पुष्टि की कि नहीं। वो कुछ और ही काम करने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस बात का संकेत नहीं दिया कि इस जोड़ी की नई पारी मराठी फिल्मों या सीरियल के लिए है या हिंदी के लिए।

    सिंघम का ये पुलिसवाला 40 साल बाद मराठी में पहनेगा खाकी 

    रवि राय निर्देशित टीवी सीरियल सैलाब में रेणुका और सचिन की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। शादी से पहले और बाद के प्यार को लेकर इमोशन से भरपूर इस सीरियल के बाद से रेणुका और सचिन ने कभी साथ काम नहीं किया।