इन मराठी दिग्गजों ने की सैलाब की यादें ताज़ा , 22 साल बाद साथ
हालांकि उन्होंने इस बात का संकेत नहीं दिया कि इस जोड़ी की नई पारी मराठी फिल्मों या सीरियल के लिए है या हिंदी के लिए।
मुंबई। आपको छोटे परदे पर आने वाले एक सीरियल ' सैलाब ' की याद तो होगी ही। करीब दो दशक पहले आये इस शो में सचिन खेड़कर और रेणुका शहाणे ने साथ काम किया था। दोनों एक साथ वापस आ रहे हैं लेकिन इस बार किसी और रूप में।
जा हां, इस बात की पुष्टि कहीं और से नहीं बल्कि रेणुका शहाणे ने ही कर दी है। रेणुका ने ट्विटर के जरिये बताया है कि वो और सचिन खेड़कर एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। सैलाब के दिनों की याद करते हुए उन्होंने पहले ये सवाल जरूर किया कि क्या ये सैलाब 2 है लेकिन बाद में इस बात की पुष्टि की कि नहीं। वो कुछ और ही काम करने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस बात का संकेत नहीं दिया कि इस जोड़ी की नई पारी मराठी फिल्मों या सीरियल के लिए है या हिंदी के लिए।
सिंघम का ये पुलिसवाला 40 साल बाद मराठी में पहनेगा खाकी
Shooting with @SachinSKhedekar after 20 years. Is it Sailaab 2? No! It's something short & sweet....coming soon 😊😊😊 pic.twitter.com/9f8LEU9jHz
— Renuka Shahane (@renukash) February 28, 2017
रवि राय निर्देशित टीवी सीरियल सैलाब में रेणुका और सचिन की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। शादी से पहले और बाद के प्यार को लेकर इमोशन से भरपूर इस सीरियल के बाद से रेणुका और सचिन ने कभी साथ काम नहीं किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।