Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजोल संग अब कुछ ऐसी लव स्‍टोरी वाली फिल्‍म करना चाहते हैं शाहरुख

    शाहरुख खान और काजोल की 18 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्‍म 'दिलवाले' को काफी पसंद किया गया। किंग खान का कहना है कि वह आगे भी काजोल के साथ काम करना चाहेंगे, बशर्ते स्क्रिप्‍ट अच्‍छी हो।

    By Tilak RajEdited By: Updated: Mon, 04 Jan 2016 09:22 AM (IST)

    मुंबई। शाहरुख खान और काजोल की 18 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'दिलवाले' को काफी पसंद किया गया। किंग खान का कहना है कि वह आगे भी काजोल के साथ काम करना चाहेंगे, बशर्ते स्क्रिप्ट अच्छी हो।

    जानिए क्यों 'बाजीराव मस्तानी' देखकर दुखी हो गईं रणवीर सिंह की मां

    शाहरुख ने बताया, 'अगर कोई अच्छी फिल्म सामने आती है, जो दिलचस्प और अलग हुई, तो मैं जरूर काजोल के साथ फिर काम करना चाहूंगा हालांकि लेकिन बॉलीवुड ऐसी फिल्में ज्यादा नहीं बनतीं।'

    आगे उन्होंने कहा, 'शायद मेरी और काजोल की जोड़ी काफी अच्छी है। हमने पिछले 22 साल में कई फिल्मों में साथ काम किया है। अगल कुछ अच्छी स्क्रिप्ट सामने आती है, तो हम फिर काम कर सकते हैं। लेकिन अब मैं एक मैच्योर लव स्टोरी वाली फिल्म में काम करना चाहूंगा। अब मैं ऐसी फिल्मों में काजोल के साथ काम नहीं करना चाहता, जो हम पहले कर चुके हैं। अब मैं हमारी उम्र, जीवन और मौजूदा समय के अनुसार लिखी गई स्क्रिप्ट पर काम करना चाहूंगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दृश्यम' के बाद तब्बू लेकर आ रहीं 'फितूर', फर्स्ट लुक देख हो जाएंगे फिदा

    'बाजीगर', 'करन-अर्जुन', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ-कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'माय नेम इज खान' जैसी हिट फिल्मों में काजोल के साथ काम चुके शाहरुख ने कहा, 'जब हम साथ में फिल्में करते हैं, तो अगल शैली की होने के बावजूछ लोग इन्हें पसंद करते हैं। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। लेकिन फिल्मों की सफलता का श्रेय उन लोगों को भी जाता है, जिन्होंने हमारे साथ ये फिल्में बनाईं और सबसे ज्यादा दर्शकों को इसका श्रेय जाता है, जो हमें इतने सालों से हमारी जोड़ी को पसंद करते आ रहे है।'

    बॉलीवुड में सेक्स-कॉमेडी का बढ़ता क्रेज, इस साल रिलीज हो रहीं ये फिल्में

    बता दें कि शाहरुख और काजोल की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के साथ-साथ उनकी ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री भी बहुत अच्छी है। शाहरुख, काजोल को अपना अच्छा दोस्त मानते हैं।