Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड में सेक्‍स-कॉमेडी का बढ़ता क्रेज, इस साल रिलीज हो रहीं ये फिल्‍में

    बदलते समय के साथ फिल्मों को लेकर लोगों का टेस्ट बदल रहा है। बाॅलीवुड में जिस तेजी से सेक्‍स- काॅमेडी की जगह बन रही है, उतनी ही तेजी से दर्शकों को भी ऐसी फिल्में लुभा रही हैं। साल 2016 में कई ऐसी फिल्‍में रिलीज हो रही हैं।

    By Test2 test2Edited By: Updated: Sun, 03 Jan 2016 05:40 PM (IST)

    मुंबई। बाॅलीवुड में बहुत तेजी से सेक्स-काॅमेडी ने अपनी जगह बना ली है। कम बजट की ये फिल्में कमाई भी खूब करती रही हैं, जिसके चलते निर्माता भी इस तरह की फिल्में बनाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

    दत्तो से लेकर देवी तक... और बोल्ड हो गईं बाॅलीवुड हीरोईनें

    2016 में सेक्स-काॅमेडी पर बेस्ड कई फिल्में रिलीज हो रही है। 'मस्तीजादे', 'क्या कूल है हम 3' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' इस फेहरिस्त में शामिल हैैं। 'क्या कूल है हम' और 'मस्तीजादे' तो इस महीने बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं। इन फिल्मों के ट्रेलर ने दर्शको को बीच रोमांच भी खड़ा कर दिया है, जिसमें युवाओं की तादाद ज्यादा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा जा सकता है कि देश में लोगों की सोच माॅर्डन हो रही है, क्योंकि कुछ साल पहले तो सेक्स-कॉमेडी फिल्में बनाना मतलब विवादों को न्योता देने जैसा रहता था लेकिन फिल्म 'विक्की डोनर' ,'क्या सुपर कूल हैं हम', 'डेल्ही बेली' जैसी फिल्मों ने बाॅक्स आॅफिस पर उम्मीद से दुगनी कमाई की, तभी से सेक्स-कॉमेडी फिल्मों ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है।

    बेहद हाॅट नजर आ रहे 'की एण्ड का' के फस्ट लुक में अर्जुन और करीना

    ट्रेड एनालिस्ट अभय राठी का कहना है कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई सेक्स-काॅमेडी फिल्में लोकप्रिय हैं, लेकिन बात करें भारत की तो पिछले पांच सालों में सेक्स-काॅमेडी ने यहां पर तेजी से जगह बनाई हैं और ये एक अच्छी पहल है। ऐेसे में अब देखना होगा कि ये साल इन सेक्स-काॅमेडी फिल्मों के लिए कैसा रहता है।