Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'असहिष्‍णुता' के मुद्दे पर खुलकर आमिर खान के सपोर्ट में उतरे शाहरुख

    शाहरुख खान अब खुलकर आमिर खान के बचाव में उतर आए हैं जो पिछले कुछ दिनों से देश में बढ़ती असहिष्‍णुता पर बयान देकर विवादों में घिरे हुए हैं। एक चैनल को दिए इंटरव्‍यू में शाहरुख ने कहा कि किसी को भी अपनी देशभक्ति साबित करने की कोई जरूरत नहीं

    By Tilak RajEdited By: Updated: Tue, 01 Dec 2015 11:32 AM (IST)

    मुंबई। शाहरुख खान अब खुलकर आमिर खान के बचाव में उतर आए हैं जो पिछले कुछ दिनों से देश में बढ़ती असहिष्णुता पर बयान देकर विवादों में घिरे हुए हैं। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा कि किसी को भी अपनी देशभक्ति साबित करने की कोई जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनीषा मुखर्जी बोलीं, अभी मैं सिंगल हूं, मिंगल होने को तैयार हूं...

    इसके साथ ही शाहरुख ने कहा कि आगे से वह भी उसी मुद्दे पर अपनी राय लोगों के सामने रखेंगे, जिसके बारे में उन्हें पूरी जानकारी हो। आमिर के बायान को भी गलत तरीके से लिया गया। उन्होंने कहा, 'आप अपने देश के बारे में अच्छा सोचिए और उसके लिए अच्छा कीजिए। इसके अलावा किसी दूसरी तरह आपको अपनी देशभक्ति किसी के सामने साबित करने की कोई जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ अपने देश की तरक्की के लिए काम करना चाहिए।'

    लगातार तीसरे दिन भी 'तमाशा' के कलेक्शन में हुआ इजाफा

    उन्होंने कहा, 'अगर मैं कोई अच्छा काम करता हूं, जिससे मेरे देश को फायदा पहुंचता है, तो इससे बढि़या कुछ नहीं है। वहीं अगर में भ्रष्ट और क्षेत्रीय भावना से ग्रसित हूं, तो ये हमारे देश के लिए बहुत नुकसानदायक है।'

    दीपिका पादुकोण अब इस फील्ड में आजमाना चाहती हैं अपना लक

    आमिर खान ने कुछ दिनों पहले रामनाथ गोयनका आवार्ड के दौरान कहा था कि उन्हें भी लगता है पिछले 6-7 महीनों में देश का माहौल बदला है। उन्होंने कहा था, 'मेरी पत्नी किरण ने मुझसे पूछा क्या देश के माहौल को देखते हुए हमें भारत छोड़ देना चाहिए।' आमिर के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर लोग उनसे पूछने लगे कि वो किस देश में जाना चाहते हैं। कुछ संगठनों ने तो उनके पूतले तक फूंक दिए।