Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनीषा मुखर्जी बोलीं, अभी मैं सिंगल हूं, मिंगल होने को तैयार हूं...

    ऐसी खबरें सुनने को मिली थीं कि एक्‍ट्रेस तनीषा मुखर्जी इन दिनों अरमान कोहली के साथ रिलेशनशिप में हैं। लेकिन तनीषा का कहना है कि इन दिनों उनकी जिंदगी में कोई नहीं हैं। वह सिंगल हैं और उन्‍हें शादी करने की कोई जल्‍दी नहीं है।

    By Tilak RajEdited By: Updated: Tue, 01 Dec 2015 08:03 AM (IST)

    मुंबई। ऐसी खबरें सुनने को मिली थीं कि एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी इन दिनों अरमान कोहली के साथ रिलेशनशिप में हैं। लेकिन तनीषा का कहना है कि इन दिनों उनकी जिंदगी में कोई नहीं हैं। वह सिंगल हैं और उन्हें शादी करने की कोई जल्दी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब शबाना आजमी को हर कोई कहने लगा-ओह, आप तो मुस्लिम हैं

    तनीषा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं इस समय सिंगल हूं और मिंगल होने के लिए तैयार हूं। इस पोजिशन में मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। अभी मेरी सिंगल से डबल होने की कोई प्लानिंग भी नहीं है। मेरी फैमिली से भी मेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं है। ये मेरी जिंदगी का सबसे बेस्ट फेस है।'

    बॉलीवुड कमबैक को बेकरार शिल्पा शेट्टी ऐसी फिल्में करने को तैयार

    अरमान कोहली और तनीषा रियलिटी शो 'बिग बॉस' में साथ नजर आए थे। सुनने में आया कि शो के दौरान वह काफी नजदीक आ गए। हालांकि बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद सुनने में आया कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।

    तनीषा जल्द ही स्टंट बेस रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 7' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उनके पास इस समय कई फिल्में भी हैं। उन्होंने बताया, 'इस समय मैं तीन बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रही हूं। ये सभी फिल्में बहुत इंट्रेस्टिंग हैं। इनमें से एक की शूटिंग तो मैंने लगभग खत्म भी कर ली है।'

    असहिष्णुता पर अब बोलीं प्रियंका, जानिए क्या कहा आमिर के बयान पर

    उन्होंने बताया, 'मैं पहली बार अपनी फिल्म में एक मुस्लिम लड़की का किरदार निभाने जा रही हूं। इस फिल्म में मैं एक नए लुक और अवतार में नजर आऊंगी। इसका सब्जेक्ट भी बहुत बढि़या है। मैं सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे पर बन रही बायोपिक में भी काम कर रही हूं। मेरा तीसरा प्रोजेक्ट जनवरी में शुरू होगा।'