Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड कमबैक को बेकरार शिल्‍पा शेट्टी ऐसी फिल्‍में करने को तैयार

    बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी की कोशिश में जुटी हैं। पिछले दिनों ही खबर थी कि वो कुछ स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं। अब सुनने में आया है कि शिल्पा कॉमेडी फिल्म करना चाहती हैं। उन्‍होंने यह इच्छा खुद जाहिर की है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Sun, 29 Nov 2015 04:27 PM (IST)

    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी की कोशिश में जुटी हैं। पिछले दिनों ही खबर थी कि वो कुछ स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं। अब सुनने में आया है कि शिल्पा कॉमेडी फिल्म करना चाहती हैं। उन्होंने यह इच्छा खुद जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '3 इडियट्स' को भी पीछे छोड़ कमाई में आगे निकली 'प्रेम रतन धन पायो'

    शिल्पा ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि मुझे दिलचस्प स्क्रिप्ट नहीं मिल रही है। मैं लंबे समय से इस इंडस्ट्री का हिस्सा रही हूं। कई महिला प्रधान फिल्मों में भी मैंने भूमिकाएं निभाई हैं। लव स्टोरी के साथ एक्शन फिल्में भी की हैं।मगर आज आप पूछेंगे कि मैं किस तरह की फिल्में करना चाहती हूं तो मैं कहना चाहूंगी कि कॉमेडी फिल्में करना चाहती हूं। इस समय कॉमेडी करने में मुझे ज्यादा मजा आएगा।'

    जब शबाना आजमी को हर कोई कहने लगा-ओह, आप तो मुस्लिम हैं

    साथ ही शिल्पा ने इस बात को स्वीकार किया कि वो एक्टिंग को बहुत मिस करती हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे एक्टिंग करना बहुत पसंद है। मैं इसे मिस करती हूं। मैं इस बात से इन्कार नहीं कर सकती। मैंने एक म्यूजिक वीडियो किया है। भूषण कुमार के लिए किया गया ये वीडियो जल्द ही रिलीज होगा। अब मेरी कोशिश है कि कुछ और चीजें भी मैं कर सकूं।' आपको बता दें कि शिल्पा आखिरी बार फिल्म 'दोस्ताना' में एक आइटम नंबर करती नजर आई थीं।