Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असहिष्‍णुता पर अब बोलीं प्रियंका, जानिए क्‍या कहा आमिर के बयान पर

    हाल के दिनों में असहिष्‍णुता के मुद्दे पर अपने बयान से पहले शाहरुख खान और फिर आमिर खान विवादों के घेरे में आ गए। इस मुद्दे पर कई अन्‍य बॉलीवुड सितारे भी खुलकर बोले आैर कोई इनके समर्थन में तो कोई इनके विरोध में दिखे। अब असहिष्‍णुता के मुद्दे पर

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Sun, 29 Nov 2015 05:09 PM (IST)

    नई दिल्ली। हाल के दिनों में असहिष्णुता के मुद्दे पर अपने बयान से पहले शाहरुख खान और फिर आमिर खान विवादों के घेरे में आ गए। इस मुद्दे पर कई अन्य बॉलीवुड सितारे भी खुलकर बोले आैर कोई इनके समर्थन में तो कोई इनके विरोध में दिखे। अब असहिष्णुता के मुद्दे पर प्रियंका चोपड़ा के भी बेबाक बोल सामने आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब शबाना आजमी को हर कोई कहने लगा-ओह, आप तो मुस्लिम हैं

    प्रियंका के मुताबिक, उन्हें लगता है कि हर किसी को अपने विचार व्यक्त करने का पूरा अधिकार है, लेकिन पिछले कुछ सालों में देश में अलग ही माहौल बना है। लोगों को उनके विचार व्यक्त करने के बाद निशाने पर लिया जा रहा है। दरअसल, असहिष्णुता के मुद्दे पर विचार व्यक्त करने के लिए शाहरुख और आमिर को निशाना बनाए जाने पर जब प्रियंका से उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा, 'इसका बस इससे ही लेना देना नहीं है। मुझे लगता है कि इसको लेकर हर किसी की अपनी राय है। हमें दुनिया का महानतम लोकतंत्र होना चाहिए।'

    बकौल प्रियंका, 'पिछले कुछ सालों में ऐसी कई घटनाएं हुईं, जहां लोगों को उनके विचार रखने के लिए निशाने पर लिया गया। हर किसी की एक राय होती है और हमारा देश एक लोकतंत्र है। हमारे पूर्वजों ने अभिव्यक्ति की आजादी और भारतीय होने के लिए लड़ाई लड़ी थी, जिसके बाद हम इस काबिल हुए हैं कि किसी भी बात पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकें।'

    जब आमिर के बेटे से गले मिली इमरान की बेटी, जरूर देखें ये प्यारी तस्वीर

    आपको बता दें कि प्रियंका इन दिनों अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस सिलसिले में आयोजित एक इवेंट में ही उनके ये बेबाक बोल सामने आए। साथ ही ये भी बताते चलें कि शाहरुख जहां देश में असहिष्णुता बढ़ने की बात कहकर फंसे थे, वहीं यही बात स्वीकार करते हुए आमिर ने भी अपने विवादित बयान में कहा था कि एक बार उनकी पत्नी किरण राव ने उन्हें देश छोड़ने का सुझाव दिया था। उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता थी। इसको लेकर अब भी आमिर को निशाना बनाए जाने का सिलसिला जारी है।