Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका पादुकोण अब इस फील्‍ड में आजमाना चाहती हैं अपना लक

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 30 Nov 2015 03:08 PM (IST)

    दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्‍म 'तमाशा' इन दिनों बॉक्‍स ऑफिस पर लोगों को काफी पसंद आ रही है। ये जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को प्रभा ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'तमाशा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर लोगों को काफी पसंद आ रही है। ये जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब होती नजर आ रही है। इस बीच दीपिका ने प्रोडक्शन की फील्ड में किस्मत आजमाने की इच्छा जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असहिष्णुता पर अब बोलीं प्रियंका, जानिए क्या कहा आमिर के बयान पर

    एक्टिंग वर्ल्ड में अपना एक अलग मुकाम बना चुकीं दीपिका का कहना है कि वह भविष्य में प्रोडक्शन की फील्ड में अपना लक आजमाना चाहती हैं। क्योंकि उन्हें चीजों को ऑर्गनाइज करना अच्छा लगता है।

    उन्होंने कहा, 'मैं एक दिन प्रोड्यूसर बन फिल्म प्रोडक्शन की फील्ड में हाथ आजमाना चाहती हूं। मुझे लगता है कि मेरी पसनैलिटी कुछ ऐसी ही है। मुझे चीजों को ऑर्गनाइज करना उन्हें साथ लाना पसंद है। मैं पैसे कमाने के लिए प्रोडक्शन की लाइन में नहीं आना चाहती।'

    बॉलीवुड कमबैक को बेकरार शिल्पा शेट्टी ऐसी फिल्में करने को तैयार

    दीपिका ने माना कि उन्हें फिल्म मैकिंग की तकनीक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। वह प्रोड्यूसर बन ऐसी फिल्में बनाना चाहती हैं, जिन्हें देख दर्शक ज्यादा से ज्यादा एंजॉय करें। उन्होंने कहा, 'मैं सिनेमा के क्षेत्र को बिजनेस समझकर नहीं आना चाहती। मेरे लिए लाभ, हानि और बॉक्स ऑफिस कोई मायने नहीं रखता।'

    जब दीपिका से पूछा गया कि अगर मौका मिलता तो वह अपनी कौन-सी फिल्मों को प्रोड्यूस करतीं। तो उन्होंने कहा, 'ये फिल्में पीकू, लव आजकल, कॉकटेल और तमाशा होतीं। ये फिल्में मेरे दिल के बेहद करीब हैं और बहुत खास हैं।'

    जब शबाना आजमी को हर कोई कहने लगा-ओह, आप तो मुस्लिम हैं

    बता दें कि अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी, दीया मिर्जा और लारा दत्ता जैसी एक्ट्रेस प्रोडक्शन की फील्ड में कदम रख चुकी हैं।