Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएनएस के आगे 'झुकने' पर शबाना आज़मी ने सीएम फड़णवीस को सुनाई खरी-खरी!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2016 04:11 PM (IST)

    करण जौहर ने भी एक वाडियो मैसेज के ज़रिए भविष्य में कभी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम ना करने का वादा किया, मगर एमएनएस टस से मस नहीं हुई और अपने स्टैंड पर क़ायम रही।

    मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की जिन शर्तों के आगे झुककर 'ऐ दिल है मुश्किल' को दिवाली पर रिलीज़ करने की इजाज़त दी गई है, उसकी जमकर निंदा की जा रही है। बॉलीवुड का एक वर्ग इसे एक्सटॉर्शन सरीखा मान रहा है और इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की भी आलोचना की जा रही है, जो एमएनएस और करण जौहर के बीच मध्यस्थ की भूमिका में नज़र आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेटरन एक्टर शबाना आज़मी ने इस पूरे मसले को लेकर कई सवाल उठाए हैं। शबाना ने फड़णवीस की आलोचना करते हुए बीजेपी से उनका स्पष्टीकरण तलब करने की मांग की है। शबाना ने सोशल मीडिया में अपनी राय व्यक्त करते हुए पूछा है- ''ये एमएनएस तय करेगी कि मैं देशभक्त हूं या नहीं? मैं भारतीय संविधान के आगे झुकती हूं, राज ठाकरे नहीं। किसकी देशभक्ति पर सवाल उठाए जाने चाहिए?''

    करण जौहर ने महज़ इतने दिन में लिखी ऐश्वर्या और रणबीर के बोल्ड रोमांस की कहानी

    वहीं मुख्यमंत्री की मज़म्मत करते हुए शबाना ने लिखा है- ''सीएम फड़णवीस ने फ़िल्म की सेफ़ रिलीज़ के लिए दिए गए गृहमंत्री के आश्वासन के प्रति कुछ सम्मान नहीं दिखाया है। बीजेपी को इसके लिए उनसे जवाब मांगना चाहिए।"

    आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही मौजूदा टेंशन के बाद एमएनस 'ऐ दिल है मुश्किल में पाकिस्तानी कलाकार फ़वाद ख़ान की मौजूदगी के चलते इसकी रिलीज़ का विरोध कर कर रही थी। पार्टी का कहना था कि जब तक फ़वाद के सींस फ़िल्म से हटाए नहीं जाएंगे, वो फ़िल्म को रिलीज़ नहीं होने देंगे। इस मुद्दे को लेकर बॉलीवुड के कुछ प्रोड्यूसर्स मुंबई पुलिस से मिले। पुलिस ने प्रोड्यूसर्स को सुरक्षा का भरोसा दिया। करण जौहर ने भी एक वाडियो मैसेज के ज़रिए भविष्य में कभी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम ना करने का वादा किया, मगर एमएनएस टस से मस नहीं हुई और अपने स्टैंड पर क़ायम रही।

    Big Clash: शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल में किसकी मनेगी दिवाली

    इसके बाद प्रोड्यूसर्स और करण जौहर ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात कर फ़िल्म की स्मूद रिलीज़ करवाने में मदद की गुहार लगाई। राजनाथ सिंह के दखल के बाद एमएनएस का रुख़ कुछ नर्म हुआ और पार्टी फ़िल्म की रिलीज़ में बाधा ना पहुंचाने के लिए राज़ी हो गई, लेकिन कुछ शर्तों के साथ। इनमें से एक शर्त ये थी कि करण जौहर आर्मी वेल्फेयर फंड में 5 करोड़ की राशि जमा करवाएंगे और इसकी फोटो पब्लिक में शेयर की जाएगी। सबसे ज़्यादा आलोचना इसी शर्त की हो रही है। एक तबका इसे एक्सटॉर्शन की तरह मान रहा है। चाहिए।

    रणबीर कपूर के बोल्ड सीन पर आख़िरकार ऐश्वर्या राय ने तोड़ी चुप्पी

    शबाना ने इस मसले पर अपने विचार रखते हुए मशहूर शायर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ का बग़ावती तेवरों वाला एक शेर भी लिखा है- ''बोल के लब आज़ाद हैं तेरे, बोल जब़ां अब तक तेरी है, तेरा सुतवां जिस्म है तेरा, बोल के जां अब तक तेरी है।''

    मुश्किल दूर पर फ़वाद और माहिरा ख़ान के लिए देने पड़ेंगे इतने करोड़