Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर के साथ बोल्ड सीन पर ऐश्वर्या ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2016 11:24 AM (IST)

    ऐश्वर्या राय बच्चन ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में बोल्ड सीन्स पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा,'रोमांस का दृश्य तुच्छ कामुकतापूर्ण नहीं है।'

    नई दिल्ली। 'ऐ दिल है मुश्किल' ने जहां फवाद खान को लेकर सुर्खियां बटोरीं, तो वहीं फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर के बोल्ड सीन्स ने भी काफी चर्चा में हैं। अपने बोल्ड सीन्स पर ऐश्वर्या ने अब जाकर चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली 2' के पोस्टर में दिखा प्रभाष का आक्रामक लुक

    ऐश्वर्या कहा,‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म में रणबीर कपूर के साथ उनके रोमांस का दृश्य तुच्छ कामुकतापूर्ण नहीं है, बल्कि इसे उत्कृष्ठ ढंग से दिखाया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या इस तरह के दृश्यों को फिल्माते समय उन्हें किसी तरह की चिंता थी, उन्होंने कहा, ‘यह मेरे निर्देशक के साथ सहजता के स्तर को लेकर है। हमें पता है कि इस फिल्म की यात्रा कैसी होगी। यह चिंता में डालने वाला नहीं है। मुझे अपने किरदार के बारे में अच्छी तरह से पता है।’

    सुनने में तो ये भी आया था कि रणबीर और ऐश्वर्या के इस बोल्ड सीन से बच्चन परिवार काफी नाराज है। ऐश्वर्या ने इस बात पर हालांकि तो नहीं बोला। फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने ऐश्वर्या की ओर से कहा, ‘वह अपने किरदार सबा की भूमिका और इसकी जरूरतों को बखूबी समझती हैं।’

    रणबीर-अनुष्का नहीं सिर्फ इस हीरोइन के कारण बनी 'ऐ दिल है मुश्किल '

    धर्मा प्रोडक्शंस और फॉक्स स्टार स्टूडियोज निर्मित 'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर, ऐश्वर्या, अनुष्का शर्मा के साथ फवाद खान महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

    सुपरहीरो भी कमाई के मामले में कपिल के आगे हैं फेल, जानें कैसे