Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर-अनुष्का नहीं सिर्फ इस हीरोइन के कारण बनी 'ऐ दिल है मुश्किल '

    By ManojEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2016 07:39 PM (IST)

    दरअसल ' ऐ दिल है मुश्किल' रिश्तों की कहानी है जिसमे इमोशन के साथ प्यार , अलगाव , बिखराव सब कुछ डाला गया है। इस दिवाली पर करण की इस फिल्म की टक्कर अजय देवगन की 'शिवाय' से होनी है।

    मुंबई। फिल्म ' ऐ दिल है मुश्किल ' को भले ही रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म कहा जा रहा हो लेकिन इस फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर की माने तो ऐश्वर्या बच्चन को फिल्म में कॉस्ट करने की उनकी जिद के चलते ही वो ' ऐ दिल...' बना पाये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में चल रहे मामी फिल्म समारोह में एक ख़ास परिचर्चा के लिए पहुंचे करण जौहर काफी रिलेक्स लग रहे थे क्योंकि उनके इस फिल्म की रिलीज पर छाये संकट के बादल छंट गए हैं। इस दौरान करण ने ' ऐ दिल...' से जुड़ा एक बड़ा खुलासा भी किया। करण ने बताया कि ऐश्वर्या बच्चन ने अगर ना की होती तो ये फिल्म मुश्किल होती। करण ने बताया "मैं ऐश्वर्या के पास पिछले कई साल से अपनी हर फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर जाता था ताकि उन्हें कास्ट कर सकूँ लेकिन कभी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल कारण से मैं और ऐश्वर्या कभी साथ काम नही कर पाए । लेकिन इस बार मैंने ऐश्वर्या की कास्टिंग के दौरान कोई ऑप्शन ही नहीं रखा था। करण के मुताबिक एक बार अनुष्का फिल्म करने से मना कर देती तो चलता लेकिन ऐश्वर्या के लिए कोई ऑप्शन रखा ही नहीं था। हालांकि जैसे ही उन्होंने ऐश को जब कहानी सुनाई तो उन्होंने सुनते ही हामी भर दी।

    करण जौहर की 'मिन्नतों ' के कारण ऐश्वर्या ने बदला इरादा , किया ये काम

    दरअसल ' ऐ दिल है मुश्किल' रिश्तों की कहानी है जिसमे इमोशन के साथ प्यार , अलगाव , बिखराव सब कुछ डाला गया है। इस दिवाली पर करण की इस फिल्म की टक्कर अजय देवगन की 'शिवाय' से होनी है।