Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली 2' के फर्स्ट लुक में सामने आया प्रभाष का आक्रामक लुक

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2016 01:01 PM (IST)

    18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में सबके सामने बाहुबली 2 का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। पोस्टर दमदार है और प्रभास का लुक काफी आक्रामक दिख रहा है।

    नई दिल्ली। कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, इस सवाल से तो पर्दा अगले साल उठेगा जब फिल्म की रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है। पोस्टर दमदार है और प्रभास का लुक काफी आक्रामक दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार है आमिर खान की भतीजी

    18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में सबके सामने इसे रिलीज किया गया। पोस्टर में देखने को मिल रहा है कि प्रभास के शरीर पर जख्मों के निशान हैं। उनके गले में एक हेवी लॉकेट, हाथ में भारीभरकम जंजीर तो दूसरे हाथ में तलवार है। बैकग्राउंड में बिजलियां कड़क रही हैं। बूंदें बरस रही हैं और बाहुलबली के पहले पार्ट के प्रभास की मुकुट पहने छवि भी झलक रही है। खास बात यह है कि प्रभास पहले पार्ट से भी ज्यादा मस्कुलर लुक में नजर आ रहे हैं।

    पोस्टर में हैप्पी बर्थडे 2 प्रभास भी लिखा गया है। बाहुबली की अपार सफलता के बाद दर्शकों की फिल्म के दूसरे पार्ट की काफी उत्सुकता है।

    तस्वीरें: देवेन वर्मा समेत ये हैं बॉलीवुड के बेहतरीन कॉमेडियन

    एस.एस.राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में प्रभाष, राणा दागुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना ने काम किया है। ‘बाहुबली 2’ की शूटिंग अब अपने अंतिम दौर में है। हैदराबाद में फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग शुरू की गई थी। शूटिंग इसी साल नवंबर में पूरी हो जाएगी और फिर लोगों को 'बाहुबली' के सीक्वल के लिए बहुत इंतजार नहीं करना होगा। फिल्म के पहले पार्ट का ट्रेलर बहुत लोकप्रिय हुआ था और इसके सेकेंड पार्ट के ट्रेलर के भी उतना ही दमदार होने की उम्मीद की जा रही है।

    OMG ! सेंसर ने किया ' ऐ दिल...' का ये हाल ,कट गयी 'गंदी बात'