'बेटी' के लिए आख़िरी बार लड़ेगा Wolverine, अलविदा 'Logan'
जैकमैन ने वुल्वरीन के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो आख़िरी सांस तक इस किरदार को निभाना चाहते हैं।
मुंबई। हॉलीवुड की मशहूर साइंटिफिक सीरीज़ X-Men में वुल्वरीन यानि लोगन सबसे मशहूर म्यूटेंट करेक्टर है। इस किरदार को ह्यू जैकमैन निभाते रहे हैं, जो Logan के ज़रिए आख़िरी बार पर्दे पर Wolverine के रूप में दिखाई देंगे।
3 मार्च को रिलीज़ हो रही है Logan वुल्वरीन सीरीज़ की तीसरी और आख़िरी फ़िल्म है। ज़ाहिर है कि ह्यू जैकमैन और वुल्वरीन के फैंस के लिए ये फ़िल्म काफी स्पेशल और इमोशनल रहेगी। Logan के बारे में कुछ दिलचस्प बातें, जो वुल्वरीन के फैंस को जानना ज़रूरी है:
1. फ़िल्म की कहानी कॉमिक बुक Old Man Logan पर आधारित है, जिसमें लोगन का आख़िरी एडवेंचर दिखाया जाएगा। म्यूटेंट्स की हत्या की जा रही है। ऐसे में वुल्वरीन को अपने जैसी नवजात बच्ची X-23 मिलती है।
इसे भी पढ़ें- बाहुबली 2 देखने से पहले पढ़िए ये ग्राफ़िक नॉवल
2. लोगन को अमेरिका में R रेटिंग दी गई है। इससे पहले X Men सीरीज़ की सभी फ़िल्मों को PG 13 रेटिंग मिलती रही है। आर रेटिंग का मतलब हुआ कि फ़िल्म में पहले के मुक़ाबले काफी हिंसा और ख़ून-ख़राबा दिखाया जाएगा।
3. फ़िल्म के ट्रेलर में लोगन को जिस कब्रिस्तान में ड्रिंक करते हुए दिखाया गया है, उसमें एक कब्र पर पीटर्स लिखा हुआ है। ये एक्टर इवान पीटर्स से संबंधित है, जिन्होंने X Men सीरीज़ में क्विकसिल्वर का किरदार निभाया है।
इसे भी पढ़ें- बाहुबली 2 में ही ख़त्म नहीं होगी कहानी, बाक़ी है बाहुबली- द बिगिनिंग
4. Logan वुल्वरीन ट्राइलॉजी की आख़िरी फ़िल्म है। हालांकि ये 2009 में आई X Men Origins: Wolverine और 2013 में आई The Wolverine का सीक्वल नहीं है। Logan की कहानी इन दोनों फ़िल्मों में दिखाए गए टाइम ज़ोन से अलग वक़्त में सेट की गई है।
5. फ़िल्म सिर्फ़ ह्यू जैकमैन ही नहीं, बल्कि प्रोफेसर चार्ल्स ज़ेवियर का किरदार निभा रहे वेटरन एक्टर पैट्रिक स्ट्यूवर्ट की भी आख़िरी X Men फ़िल्म है।
इसे भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद 123 कमरों के घर में रहेंगी बियोंसे, अब OMG मत बोलना
दिलचस्प बात ये है कि जैकमैन ने वुल्वरीन के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो आख़िरी सांस तक इस किरदार को निभाना चाहते हैं। इस किरदार से वो किस हद तक जुड़े हैं, इसका अंदाज़ा इस बात से लगता है कि लोगन के एलान के बाद जैकमैन ने ट्वीटर पर अपने फैंस से पूछा था कि फैंस वुल्वरीन की आख़िरी एपीयरेंस में क्या देखना चाहेंगे।
इसे भी पढ़ें- ऑस्कर अवॉर्ड्स के दौरान एक नहीं दो चूक हुई थीं
फ़िल्म का टाइटल उन्होंने ख़ुद 5 अक्टूबर 2016 को एनाउंस किया था। लोगन को जेम्स मैनगोल्ड ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले The Wolverine डायरेक्ट कर चुके हैं।
LOGAN. pic.twitter.com/STlVA0yaSS
— Hugh Jackman (@RealHughJackman) March 1, 2017
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।