Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिलीवरी के बाद 123 कमरों के घर में रहेंगी सिंगर बियोंसे... अब OMG मत बोलना

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 01 Mar 2017 02:25 PM (IST)

    बियोंसे और जे ज़ेड को ये घर दो हफ़्तों पहले दिखाया गया था और उन्हें ये पसंद भी आया है। अगर कपल इस मेंशन को ख़रीदता है, तो अगले दस सालों तक वो यहीं रहेंगे।

    डिलीवरी के बाद 123 कमरों के घर में रहेंगी सिंगर बियोंसे... अब OMG मत बोलना

    लॉस एंजेलिस। बॉलीवुड सेलेब्रटीज़ के महंगे और बड़े-बड़े घरों के क़िस्से अगर आपको चौंकाते हैं, तो हॉलीवुड कपल बियोंसे और जे ज़ेड के नए घर के बारे में सुनकर तो आप उछल पड़ेंगे। ख़बर है कि ये कपल अपने लिए 10,20... नहीं बल्कि 123 कमरों का घर ख़रीदने वाला है, वो भी सिर्फ़ 5 सदस्यों के परिवार के लिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ अपने अजीबो-ग़रीब शौक़ और रईसी ठाठ-बाट के लिए जाने जाते हैं। सिंगर बियोंसे और रैपर हज़्बैंड जे ज़ेड आज कल नया आशियाना बनाना चाहते हैं, क्योंकि बियोंसे आने वाले दिनों में जुड़वां बच्चे एक्सपेक्ट कर रही हैं। फिलहाल इस कपल की पहले ही पांच साल की एक बेटी ब्यू ईवी है। आने वाले दिनों में बियोंसे के परिवार में पांच सदस्य हो जाएंगे, जिनके लिए बड़ा घर चाहिए। हॉलीवुड मीडिया के हवाले से आईएएनएस ने ख़बर दी है कि बियोंसे और जे ज़ेड की आलीशान घर की तलाश लगभग पूरी हो चुकी है।

    इसे भी पढ़ें- दीपिका-कटरीना की फाइट ख़त्म, अब आ रही हैं इस फ़िल्म में

    डिलीवरी के बाद हॉलीवुड में ये कपल जिस घर को अपना आशियाना बनाना चाहता है, उसकी क़ीमत लगभग 85 मिलियन पाउंड्स (लगभग 70 करोड़ रुपए) है, जबकि उसमें 123 कमरे हैं। ये एक बड़े बिजनेसमैन का मेंशन है 

    इसे भी पढ़ें- ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान एक नहीं दो बार हुई चूक, मांगी माफ़ी

    ख़बरें हैं कि बियोंसे और जे ज़ेड को ये घर दो हफ़्तों पहले दिखाया गया था और उन्हें ये पसंद भी आया है। अगर कपल इस मेंशन को ख़रीदता है, तो अगले दस सालों तक वो यहीं रहेंगे। आने वाली पारिवारिक ज़िम्मेदारियों के लिए बियोंसे और जे काफी सीरियस हैं।