Oscar Awards के दौरान एक नहीं दो बार चूक हुई थी, एकेडमी ने मांगी माफ़ी
स्टेटमेंट में ये भी संकेत दिए गए हैं कि इस चूक के लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए अभी जांच की जा रही है।
लॉस एंजेलिस। 89वें एकेडमी अवॉर्ड्स के दौरान बेस्ट फ़िल्म के नाम का ग़लत एलान करने पर दुनियाभर में ऑस्कर अवॉर्ड्स आयोजन की खिंचाई की जा रही है। अब इसके लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स का संचालन करने वाली संस्था 'द एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' ने माफ़ी मांगी है।
बता दें कि भारतीय समयानुसार सोमवार की सुबह शुरू हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह में बेस्ट फ़िल्म का एलान वेटरन एक्टर्स वॉरेन बीटी और फाये ड्यूनावे को करना था, मगर उन्हें ग़लत एंवेलप दे दिए गए, जिसके चलते दोनों एक्टर्स ने ला ला लैंड को बेस्ट फ़िल्म घोषित कर दिया, लेकिन इसके कुछ देर बाद मूनलाइट के प्रोड्यूसर्स को बताया गया कि बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड उनकी फ़िल्म ने जीता है। आईएएनएस के मुताबिक़, एकेडमी की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है- ''ऑस्कर समारोह के दौरान बेस्ट पिक्चर केटेगरी में ग़लत फ़िल्म के एलान के लिए हमें गहरा अफ़सोस है। हम ला ला लैंड और मूनलाइट दोनों फ़िल्मों के पूरे कास्ट और क्रू से इस भूल के लिए माफ़ी मांगते हैं, जिसने उनका पूरा अनुभव ही बदलकर रख दिया।''
इसे भी पढ़ें- ऑस्कर्स टॉप 10 हाइलाइट्स, ग़लत एलान से बहिष्कार तक
एकेडमी ने इस बात के लिए भी सभी की तारीफ़ की इस बड़ी चूक के बावजूद लोगों ने धैर्य बनाए रखा। स्टेटमेंट में कहा गया है- ''उन परिस्थितियों में जो सम्मानजनक व्यवहार बनाए रखा गया, उसे हम सलाम करते हैं। इसमें सम्मिलित सभी, प्रेजेंटर वॉरेन बीटी और फाये ड्यूनावे, फ़िल्ममेकर्स और दुनियाभर में देख रहे हमारे फै़ंस, से हम माफ़ी चाहते हैं।''
इसे भी पढ़ें- ओम पुरी को ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
स्टेटमेंट में ये भी संकेत दिए गए हैं कि इस चूक के लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए अभी जांच की जा रही है। आपको बता दें कि इस चूक के अलावा इस बार ऑस्कर्स में एक और भूल हुई।मैमोरियम सेगमेंट में स्वर्गीय कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर जेनेट पैटर्सन की जगह ऑस्ट्रेलियन प्रोड्यूसर जान चैपमैन की फोटो दिखा दी गई, जो अभी जीवित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।