Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली 2' फ़िल्म देखने से पहले पढ़िए बाहुबली का यह ग्राफिक नॉवेल

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 07:10 AM (IST)

    हम आपको पहले ही यह ख़बर दे चुके हैं कि बाहुबली 2 के वीएफएक्स के लिए 33 स्टूडियो में लगातार काम ज़ारी है...

    'बाहुबली 2' फ़िल्म देखने से पहले पढ़िए बाहुबली का यह ग्राफिक नॉवेल

    मुंबई। हर किसी को फ़िल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन 2' का इंतजार है। यह फ़िल्म 28 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है और इसका क्रेज़ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। पहले पोस्टर उसके बाद टीजर और कलाकारों के लुक पहले ही रिलीज हो चुके हैं। अब 'बाहुबली' के मेकर्स ने इसका ग्राफिक नॉवेल भी लॉन्च कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ग्राफिक नॉवेल का टाइटल दिया गया है 'बाहुबली: बैटल ऑफ द बोल्ड'। नॉवेल में फ़िल्म के फेमस कैरेक्टर्स बाहुबली और भल्लाल देव के बीच भयंकर युद्ध को शामिल किया गया है। यह ग्राफिक नॉवेल फिलहाल मोबाइल एप्प पर ही उपलब्ध है। ख़बर है कि कुछ दिनों बाद इस ग्राफिक नॉवेल को रीजनल भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। बता दें कि सूत्रों के हवाले से यह ख़बर भी आ रही है कि निर्देशक एसएस राजामौली ने कंफर्म किया है कि बाहुबली 2 फ़िल्म का ट्रेलर मार्च के दूसरे हफ्ते में रिलीज़ कर दिया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: सुनील शेट्टी के पिता का निधन, गहरा शोक

    माना जा सकता है कि इस ग्राफिक नॉवेल की लॉन्चिंग से प्रमोशन का दौर भी शुरू हो गया है। हम आपको पहले ही यह ख़बर दे चुके हैं कि बाहुबली 2 के वीएफएक्स के लिए 33 स्टूडियो में लगातार काम ज़ारी है।