रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद इनके साथ खुश हैं कटरीना कैफ!
कटरीना कहती हैं- ''खास तौर से परिणीति के साथ मजा इसलिए आया, क्योंकि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है। वो फटाफट ऐसी बातें कह जाती थीं, जिन्हें सुनकर हम स ...और पढ़ें

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कटरीना कैफ ने खुद को टूटने नहीं दिया। अपने नए दोस्तों के साथ मिलकर वो सिंगल स्टेटस इंजॉय कर रही हैं, और दोस्तों का उनका गैंग बढ़ता जा रहा है।
हाल ही में कटरीना कैफ ड्रीम टीम टूर करके मुंबई लौटी हैं। इस टूर पर कटरीना के साथ परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट, वरूण धवन, आदित्य रॉय कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी गए हुए थे। इन सभी के साथ कैट ने जमकर मस्ती की, जिसकी यादें उन्हें अब भी गुदगुदाती हैं। मगर, इस टूर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही कैट की परिणीति चोपड़ा से दोस्ती।
दिल्ली की सड़कों पर कार का शीशा चढ़ा कर क्या करते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा
अपनी फिल्म 'बार-बार देखो' के प्रमोशन के लिए बातचीत के दौरान कटरीना ने टूर से जुड़े अनुभव साझा करते हुए कहा- ''इस टूर की खास बात ये रही, कि मैं आलिया से तो पहले भी मिलती रही हूं, क्योंकि हम दोनों मुंबई में यास्मीन कराचीवाला के साथ वेट ट्रेनिंग करते हैं, लेकिन परिणीति के साथ वक्त बिताने का मौका पहली बार मिला, और अब वो भी हमारे गैंग में शामिल हो गयी हैं।''
बदल गई है कटरीना, उन्हें अब किसी के साथ खिंचवानी है फोटो

कटरीना आगे कहती हैं- ''खास तौर से परिणीति के साथ मजा इसलिए आया, क्योंकि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है। वो फटाफट ऐसी बातें कह जाती थीं, जिन्हें सुनकर हम सभी लोट-पोट हो जाते थे। परिणीति ने सभी का जमकर मनोरंजन किया, और शायद यही वजह थी कि इस पूरी ट्रिप में बहुत पॉजिटिविटी रही और फन रहा।''
'सुल्तान' चला अंतरिक्ष , जानिए क्या है सलमान खान का नया अवतार
अक्सर ये बातें सामने आती हैं, कि विदेशों में बॉलीवुड को ज्यादा अहमियत नहीं दी जाती, मगर कटरीना का अनुभव इससे विपरीत रहा। उन्होंने कहा- ''हम यहां बैठकर यह सोचते हैं कि बॉलीवुड की साख बाहरी देशों में कम हुई है, लेकिन मैंने जो क्रेज हर जगह देखा, उससे मुझे अहसास हुआ, कि बॉलीवुड के स्टार्स को वहां खूब तवज्जो मिलती है। फैंस जिस तरह हमारे लिए चीयर्स कर रहे थे, बहुत मजा आया।''
कटरीना कैफ के लिये सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया भट्ट से बनायी दूरी?
कटरीना की फिल्म 'बार-बार देखो' 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। नित्या मेहरा निर्देशित फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।