Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'गेम ऑफ थ्रोन्स', 'वीप' ने 2015 एमी अवार्ड्स में दर्ज की बड़ी जीत

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 21 Sep 2015 01:59 PM (IST)

    फैंटेसी एपिक 'गेम ऑफ थ्रोन्स' ने अपनी चार साल की असफलता का क्रम तोड़ते हुए 2015 के एमी अवार्ड्स समारोह में उत्कृष्ट नाटक का पुरस्कार जीता है। तीन अन्य ...और पढ़ें

    Hero Image

    लॉस एंजिलिस। फैंटेसी एपिक 'गेम ऑफ थ्रोन्स' ने अपनी चार साल की असफलता का क्रम तोड़ते हुए 2015 के एमी अवार्ड्स समारोह में उत्कृष्ट नाटक का पुरस्कार जीता है। तीन अन्य सम्मानों के साथ इसका 'वीप' से टाई हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना आज पटौदी पैलेस में मनाएंगी 36वां जन्मदिन

    एचबीओ की पसंदीदा श्रृंखला इस साल काफी लोकप्रिय रही, क्योंकि इसने सभी 24 नामांकनों में मंजूरी हासिल कर ली। वर्ष 2011 में अपने पहले सीजन के समय से विश्वभर में लोकप्रिय श्रृंखला एमीज में कई बार उत्कृष्ट नाटक की दौड़ में शामिल रही, लेकिन उसे अब तक सफलता नहीं मिली थी। इसने 'बेटर कॉल साउल', 'डाउनटन एबे', 'होमलैंड', 'हाउस ऑफ कार्डस', 'मैड मेन' और 'ऑरेंज इज द न्यू ब्लैक' जैसे चर्चित कार्यक्रमों को पटखनी दी।

    शाहरुख ने बच्चों को नहीं दिखाया था 'कल हो ना हो' का आखिरी सीन

    शो के लिए अन्य तीन पुरस्कारों में टायरियन लैनिस्टर के रूप में भूमिका निभाने के लिए पीटर डिंकलेज को ड्रामा सीरीज में बेहतरीन सहायक अभिनेता का, डेविड बेनियोफ और डीबी वीस को बेहतरीन लेखन और डेविड नटर को बेहतरीन निर्देशन के लिए पुरस्कार मिला। बेनियोफ और वीस ने इस सम्मान के लिए शो की कास्ट, क्रू और एचबीओ का धन्यवाद व्यक्त किया। इसके साथ ही एचबीओ के शो 'वीप' ने भी शानदार सफलता हासिल की। इसके लिए शानदार अभिनेत्री के रूप में जूलिया लुई ड्रेयफस, शानदार सहायक अभिनेता का पुरस्कार टोनी हैले, शानदार लेखन का पुरस्कार सिमोन ब्लैकवेल, अर्मांडो लानूसी और टोनी रोश को मिला।

    बाप रे! एमिला क्लार्क को ऑनलाइन मिल रहे हैं ऐसे कमेंट्स

    पीरियड ड्रामा 'मैड मेन' में भूमिका के लिए जॉन हैम को नाटक श्रृंखला में बेहतरीन अभिनेता की ट्राफी मिली। वायोला डेविस को ड्रामा सीरीज में 'हाउ टू गेट अवे विद मर्डर' में भूमिका के बेहतरीन अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। इसके साथ ही वह एमी पुरस्कार हासिल करने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला बन गईं।