शाहरुख ने बच्चों को नहीं दिखाया था 'कल हो ना हो' का आखिरी सीन
शाहरुख खान फिल्म 'कल हो ना हो' के अंत में मर जाते हैं। लेकिन शाहरुख नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे उन्हें ऑन स्क्रीन मरता हुआ देखें और रोएं। इसलिए श ...और पढ़ें

मुंबई। शाहरुख खान फिल्म 'कल हो ना हो' के अंत में मर जाते हैं। लेकिन शाहरुख नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे उन्हें ऑन स्क्रीन मरता हुआ देखें और रोएं। इसलिए शाहरुख ने करण जौहर से फिल्म का आखिरी सीन एटिड कराया, जिसमें वह मर जाते हैं। 'कल हो ना हो' का यही एडिट वर्जन शाहरुख ने अपने बच्चों को दिखाया था।
रितिक रोशन की तारीफ से भावुक हुए इमरान खान
बता दें कि शाहरुख की हिट फिल्म 'कल हो ना हो' साल 2003 में रिलीज हुई थी। इसे देखकर दर्शकों की आंखों में आंसू आ गए थे। खासकर आखिरी सीन जिसमें शाहरुख खान मर जाते हैं। इसलिए शाहरुख ने अपने बच्चों को फिल्म का आखिरी सीन कभी नहीं दिखाया।
Never shown the ending of kal ho NA ho 2 my kids. karan made a special edit where movie ends before I fly away https://t.co/yfsdDlJ0KM
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 19, 2015
शाहरुख ने बताया कि उनके बच्चों को जो फिल्म दिखायी गयी थी उसमें आखिरी सीन काट लिया गया था, जिसमें उनकी मौत हो जाती है। निखिल आडवानी निर्देशित रोमांटिक फिल्म में शाहरुख खान ने अमन माथुर की भूमिका निभायी थी। इसमें वह गंभीर बीमारी का शिकार रहता है।
शाहरुख ने इस बात का खुलासा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैंने कभी भी अपने बच्चों को कल हो ना हो का आखिरी सीन नहीं दिखाया। करण ने स्पेशल एडिटिंग करवाई थी जिसमें मेरी मौत से पहले ही फिल्म खत्म हो जाती है।'
दरअसल, ट्विटर पर शाहरुख के फैन ने उन्हें एक वीडियो भेजा। इस वीडियो में एक बच्ची फिल्म 'कल हो ना हो' का अंतिम दृश्य देखते हुए रो रही है। बच्ची के साथ एक शख्स भी है जो उसे समझा रहा है कि ये सिर्फ एक फिल्म है। लेकिन बच्ची के आंखों से आंसू लगतार बह रहे हैं। बच्ची को ऐसा लग रहा है कि शाहरुख खान असली में मर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।