करीना आज पटौदी पैलेस में मनाएंगी 36वां जन्मदिन
फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान यहां सोमवार को अपना 36वां जन्मदिन मनाएंगी। इसके लिए पटौदी पैलेस सज गया है और मेहमान पहुंचने लगे हैं। करीना की बहन व फि ...और पढ़ें

पटौदी, जागरण संवाददाता। फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान यहां सोमवार को अपना 36वां जन्मदिन मनाएंगी। इसके लिए पटौदी पैलेस सज गया है और मेहमान पहुंचने लगे हैं।
रितिक रोशन की तारीफ से भावुक हुए इमरान खान
करीना की बहन व फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर, उनके पति संजय कपूर तथा मां बबीता रविवार को पटौदी पैलेस पहुंच गए। सैफ के दो विदेशी मित्र पहले ही पटौदी पैलेस पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी के मौके पर सैफ आतिशबाजी भी करेंगे।
पजामा पहन बॉयफ्रेंड संग डेट पर जाना चाहती हैं आलिया भट्ट
पटौदी पैलेस को फैंसी लाइटों से सजाया गया है। पैलेस के दक्षिण में स्विमिंग पूल के पास टेंट लगाया गया है। मेहमानों के लिए लजीज भोजन की व्यवस्था एक नामी गिरामी होटल से की गई है। कुल मिलाकर महल मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। इस पार्टी में सैफ-करीना के परिजनों के अलावा करीबी मित्र ही शामिल होंगे। पटौदी नगर के लोग भाग नहीं ले सकेंगे। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए तैयारियां कई दिन पहले से शुरू हो गई थीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।