बाप रे! एमिला क्लार्क को ऑनलाइन मिल रहे हैं ऐसे कमेंट्स
पिछले दिनों ही खबर आई थी कि हॉलीवुड एक्ट्रेस एमिला क्लार्क ने कहा था कि वो लोगों की परवाह नहीं करती है। बाद में सुनने को मिला कि वो लोगों से बात करने ...और पढ़ें

मुंबई। पिछले दिनों ही खबर आई थी कि हॉलीवुड एक्ट्रेस एमिला क्लार्क ने कहा था कि वो लोगों की परवाह नहीं करती है। बाद में सुनने को मिला कि वो लोगों से बात करने में घबराती है। अब इस मामले में नया पेंच जुड़ा है।
रितिक रोशन की तारीफ से भावुक हुए इमरान खान
क्लार्क इस बात से दुखी हैं कि उन्हें इंटरनेट पर मोटी कहा जा रहा है। 'गेम ऑफ थ्रॉन्स' एक्ट्रेस ने इंटरनेट पर फिल्म में दिए न्यूड सीन पर लेख देखे। फीमेल फर्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार इसमें कई कमेंट क्लार्क के फिगर को लेकर थे।
पजामा पहन बॉयफ्रेंड संग डेट पर जाना चाहती हैं आलिया भट्ट
क्लार्क ने बताया, 'फिल्म में मेरे सीन, मेरे फिगर को लेकर पब्लिक डिस्कशन हुआ। किसी ने यह तक लिखा कि अच्छा है कि कुछ नया और बहुत ही हष्ट-पुष्ट देखने को मिला। किसी ने मुझे मोटी तक लिखा। यह तो बहुत ही बकवास था।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।