सलमान और लूलिया के रिलेशनशिप को लेकर एली अवराम ने किया ये इशारा
हालांकि इस बारे में सलमान खान ने कुछ नहीं कहा है, मगर काफी समय से उनके और लूलिया वंतूर का रिलेशनशिप सुर्खियों में है।
मुंबई (जेएनएन)। इस साल सलमान खान के घोड़ी चढ़ने के जबरदस्त चर्चे हैं। हाल ही में उन्होंने खुद यह बात स्वीकार की थी कि वो शादी कर लेंगे। अब जिनके साथ उनकी शादी के चर्चे हैं, उनके बारे में तो आपको पता ही होगा। हालांकि इस बारे में सलमान ने कुछ नहीं कहा है, मगर काफी समय से उनके और लूलिया वंतूर का रिलेशनशिप सुर्खियों में है। अब 'बिग बॉस' की एक्स-कंटेस्टेंट और बॉलीवुड में कदम रख चुकीं एली अवराम ने कुछ ऐसे संकेत दिए हैं, जिनसे यह साफ लग रहा है कि दोनों के बीच बेहद खास रिलेशनशिप है। कम से कम दोस्ती से तो बढ़कर ही, जबकि सितारे अक्सर यह कहते फिरते हैं कि वो सिर्फ दोस्त हैं और कुछ नहीं।
संजय दत्त को रितिक के कारण मिला इतना बड़ा धोखा, जानकर लगेगा धक्का
एली से जब सलमान और लूलिया के रिलेशनिशप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ इस अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने लूलिया की तारीफ करते हुए कहा, 'लूलिया बहुत अच्छी लड़की हैं, मगर मैं सलमान के साथ उनके रिलेशनशिप पर कमेंट नहीं करना चाहती, क्योंकि यह उनका पर्सनल मैटर है।' हां, एली ने अंत में यह संकेत जरूर दिया कि सलमान और लूलिया कथित तौर पर दोस्त से कहीं ज्यादा हैंं।
रणवीर नहीं, ये एक्टर बनने वाले हैं दीपिका पादुकोण के पति !
आपको बता दें कि एली और सलमान के बीच काफी अच्छे संबंध हैं और वो उनकी हर पार्टी में शामिल होती हैं। एली का करियर बनाने में भी सलमान का हाथ है। एक सूत्र का कहना है, 'एली और लूलिया भी अच्छी दोस्त बन चुकी हैं। दोनों के बीच कई मौकों पर काफी अच्छी बॉन्डिंग दिखी है और साथ में कई तस्वीरें भी क्लिक कराई हैं। उन्होंने यहां तक कि उनकी पर्सनल लाइफ पर कमेंट किए बिना ही उनकी जोड़ी को हरी झंडी दे दी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।