Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट पर देखने को नहीं मिलेगी सलमान खान की 'प्रेम रतन धन पायो'!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 07 Nov 2015 07:43 AM (IST)

    सलमान खान की अपकमिंग फिल्‍म 'प्रेम रतन धन पायो' 12 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। लेकिन हो सकता है कि आपको इस फिल्‍म का पाइरेटेड वर्जन इंटरनेट पर देखने को ना मिले। दिल्‍ली हाइकोर्ट ने फरमान सुनाया है कि 'प्रेम रतन धन पायो' को पाइरेसी से बचाया

    मुंबई। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' 12 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। लेकिन हो सकता है कि आपको इस फिल्म का पाइरेटेड वर्जन इंटरनेट पर देखने को ना मिले। दिल्ली हाइकोर्ट ने फरमान सुनाया है कि 'प्रेम रतन धन पायो' को पाइरेसी से बचाया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोलते हैं शाहरुख, सफाई देनी पड़ती है मुझे : सलमान

    हाइकोर्ट का यह फरमान फिल्म के प्रोड्यूसर्स फॉक्स स्टार स्टूडियो इंडिया लिमिटेड और राजश्री प्रोडक्शंस लिमिटेड की याचिका पर आया है। हाइकोर्ट ने लोकप्रिय टॉरेंट साइटों समेत 100 से अधिक वेबसाइटों के अवैध तरीके से फिल्म को दिखाने, प्रसारण करने और ऑनलाइन पहुंच मुहैया कराने पर रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति नजमी वजीरी ने दूरसंचार विभाग (डीओटी) और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीआईटी) समेत सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को अवैध तरीके से फिल्में दिखाने वाली वेबसाइटों तक पहुंच पर रोक का निर्देश दिया।

    'असहिष्णुता' पर मचे बवाल के बीच शाहरुख खान की बढ़ाई गई सुरक्षा

    इन दिनों फिल्म थिएटर में रिलीज होते ही उसका पाइरेटेड वर्जन टॉरेंट जैसी साइटों पर देखने को मिल जाता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'मांझी- द माउंटेन मैन' और सनी देओल की 'मोहल्ला अस्सी' का पाइरेटेड वर्जन तो थिएटर में रिलीज होने से पहले ही इंटरनेट पर पहुंच गया। ऐसे में 'प्रेम रतन धन पायो' के मेकर्स भी पाइरेसी को लेकर काफी डरे हुए हैं।

    अमिताभ के बॉलीवुड में 46 साल पूरे, 'सात हिंदुस्तानी' से शुरू हुआ था सफर

    फिर 'प्रेम रतन धन पायो' एक बड़े बजट की फिल्म है। इसे बनाने में मेकर्स के लगभग 100 करोड़ रुपये लगे हैं। ऐसे में अगर फिल्म का पाइरेटेड वर्जन पहले ही इंटरनेट पर आ जाता है, तो फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ता निश्चित है। इसलिए मेकर्स ने पाइरेसी से बचने के लिए कोर्ट का सहारा लिया।

    'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान के अपोजिट सोनम कपूर नजर आएंगी। सूरज बड़जात्या निर्देशित इस फैमिली ड्रामा में सलमान का 'प्रेम' वाला रूप देखने को मिलेगा। अनुपम खेर और नील नितिन मुकेश का भी फिल्म में अहम किरदार है।

    ये क्या! अर्जुन कपूर करने लगे हैं सड़क पर बैठकर जूते पॉलिश

    comedy show banner
    comedy show banner