Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'असहिष्‍णुता' पर मचे बवाल के बीच शाहरुख खान की बढ़ाई गई सुरक्षा

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2015 06:55 PM (IST)

    एक तरफ 'असहिष्‍णुता' पर शाहरुख खान के बयान को लेकर देश भर में घमासान मचा है, वहीं दूसरी तरफ मुंबई पुलिस ने इस पूरे विवाद के मद्देनजर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। डिप्‍टी कमिश्‍नर ऑफ पुलिस सत्‍यनारायण चौधरी ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'हमने अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा

    नई दिल्ली। एक तरफ 'असहिष्णुता' पर शाहरुख खान के बयान को लेकर देश भर में घमासान मचा है, वहीं दूसरी तरफ मुंबई पुलिस ने इस पूरे विवाद के मद्देनजर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सत्यनारायण चौधरी ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'हमने अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी है, जिन्हें कुछ दिनों पहले ही पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान ने बताया, क्या बनना चाहती है उनकी बेटी सुहाना

    बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने उस वक्त इस विवाद को जन्म दिया था, जब उन्होंने शाहरुख खान को निशाना बनाते हुए लिखा कि वो रहते तो हिंदुस्तान में हैं। मगर उनकी आत्मा पाकिस्तान में है। दरअसल, उन्होंने यह ट्वीट शाहरुख खान के उस बयान को लेकर किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में असहिष्णुता बढ़ रही है। हालांकि कैलाश विजयवर्गीय ने विवाद को बढ़ता देख बाद में अपना ट्वीट हटा लिया।

    इस मुद्दे पर बीजेपी के कई और नेताओं ने शाहरुख खान पर हमला बोला है। योगी आदित्यनाथ ने तो पाक आतंकी हाफिज सईद से तुलना करते हुए यहां तक कह दिया कि उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। हालांकि बाद में बीजेपी ने अपने बचाव में कहा कि कानून का पालन करने वाले किसी भारतीय नागरिक की और एक पाक आतंकी के बीच तुलना नहीं की जा सकती और वह भी शाहरुख खान की, जिन्हें पसंद किया जाता है और जिनका सम्मान है।

    अमिताभ के बॉलीवुड में 44 साल पूरे, 'सात हिंदुस्तानी' से शुरू हुआ था सफर

    वैसे शाहरुख खान के समर्थन में कई फिल्मी सितारे सामने आए हैं। इनमें सलमान खान भी शामिल हैं। बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने भी उनका बचाव करते हुए कहा है कि शाहरुख खान मुसलमान हैं, सिर्फ इस वजह से उन्हें निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने भी उनके समर्थन में आते हुए कहा कि मुस्लिम होने के कारण शाहरुख को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए और भारत का अल्पसंख्यक समुदाय ‘सहिष्णु' है।