Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ के बॉलीवुड में 46 साल पूरे, 'सात हिंदुस्‍तानी' से शुरू हुआ था सफर

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2015 04:42 PM (IST)

    मेगास्‍टार बन चुके अमिताभ बच्‍चन ने 46 साल पहले फिल्‍म 'सात हिंदुस्‍तानी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। 1969 में ख्‍वाजा अहमद अब्‍बास ने इस फिल्‍म को निर्देशित किया था और सात हिंदुस्‍तानी सैनिकों की साहसिक कहानियों को दिखाया था। अब इस फिल्‍म के साथ ही अमिताभ बच्‍चन के भी

    नई दिल्ली। मेगास्टार बन चुके अमिताभ बच्चन ने 46 साल पहले फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। 1969 में ख्वाजा अहमद अब्बास ने इस फिल्म को निर्देशित किया था और सात हिंदुस्तानी सैनिकों की साहसिक कहानियों को दिखाया था। अब इस फिल्म के साथ ही अमिताभ बच्चन के भी फिल्म इंडस्ट्री में 46 साल पूरे हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान बोले-खूबसूरती में ऐश्वर्या, माधुरी से भी आगे सोनम

    73 साल के हो चुके अमिताभ इस फिल्म में उत्पल दत्त, ए के हंगल और महमूद के छोटे भाई अनवर अली जैसे कलाकारों के साथ नजर आए थे। 'सात हिंदुस्तानी' के साथ ही अमिताभ के फिल्म इंडस्ट्री में 46 साल पूरे होने का जश्न फैंस मनाना भी शुरू कर दिए हैं। ट्विटर पर इस फिल्म से जुड़े कई फोटो, शॉट्स शेयर किए गए हैं। इनमें फैंस द्वारा पोस्ट किया गया अमिताभ का इस फिल्म से जुड़ा सोलो पोस्टर भी शामिल है।

    अमिताभ की जब यह पहली फिल्म रिलीज हुई होगी, तब किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि इतना साधारण से लंबा और दुबला दिखने वाला अभिनेता आगे चलकर बॉलीवुड का मेगास्टार बन जाएगा। अमिताभ ने अपने वॉल पर कई और फैंस के ट्वीट भी रि-ट्वीट भी किया है।

    इस फिल्म के बाद अमिताभ का शुरू हुअा फिल्मी सफर अब तक जारी है। 73 साल की उम्र में भी उनके अभिनय का जलवा बरकरार है। बहुत जल्द उनकी अगली फिल्म 'वजीर' रिलीज होने वाली है। इसमें उनके साथ फरहान अख्तर अहम किरदार में नजर आएंगे।