Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोलते हैं शाहरुख, सफाई देनी पड़ती है मुझे : सलमान

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2015 07:46 AM (IST)

    असहिष्णुता पर शाहरुख खान की ओर से दिए गए बयान से सलमान खान खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। दीपावली के मौके पर रिलीज होने वाली 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रमोशन के मौके पर सलमान ने कहा कि बयान शाहरुख देते हैं और सफाई उन्हें देनी पड़ती है।

    नई दिल्ली। असहिष्णुता पर शाहरुख खान की ओर से दिए गए बयान से सलमान खान खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। दीपावली के मौके पर रिलीज होने वाली 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रमोशन के मौके पर सलमान ने कहा कि बयान शाहरुख देते हैं और सफाई उन्हें देनी पड़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'असहिष्णुता' पर मचे बवाल के बीच शाहरुख खान की बढ़ाई गई सुरक्षा

    शाहरुख खान ने सोमवार को देश में असहिष्णुता बहुत बढ़ने की बात कही थी। इसके बाद भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता की आतंकी हाफिज सईद से तुलना की थी, जबकि साध्वी प्राची ने शाहरुख को पाकिस्तान का एजेंट बताया था। इस विवाद पर जब सलमान खान से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, 'शाहरुख के कुछ कह कर चले जाने के बाद मैं सामने आ जाता हूं। वह जो कहते हैं, उस पर सफाई मुझे देनी पड़ती है। हम लोग एक-दूसरे को गले लगाते हैं, लेकिन मैं नहीं जानता कि उन्होंने क्या कहा।' इस मौके पर 'प्रेम रतन धन पायो' में उनकी सह-कलाकार सोनम कपूर भी साथ थीं।

    अमिताभ के बॉलीवुड में 44 साल पूरे, 'सात हिंदुस्तानी' से शुरू किया था सफर

    गत दो नवंबर को शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर सलमान खान ने उनके घर जाकर बधाई दी थी। बाद में किंग खान उनसे गले मिलने की फोटो ट्विटर पर साझा भी की थी। जन्मदिन के मौके पर शाहरुख ने कथित तौर पर देश में बढ़ती असहिष्णुता के खिलाफ पुरस्कार और सम्मान लौटाने वालों के साहस की तारीफ की थी।