Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब शाहरुख खान आए किसानों की मदद के लिए आगे

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 10 Oct 2015 03:27 PM (IST)

    महाराष्‍ट्र के मराठवाडा में सूखे की मार झेल रहे कई किसान मौत को गले लगा चुके हैं। इन किसानों की मदद के लिए पिछले दिनों बॉलीवुड स्‍टार नाना पाटेकर आगे आए और एक संस्‍था बनाई। इसके बाद अक्षय कुमार समेत कई बॉलीवुड स्‍टार्स किसानों की मदद के लिए आगे आए।

    मुंबई। महाराष्ट्र के मराठवाडा में सूखे की मार झेल रहे कई किसान मौत को गले लगा चुके हैं। इन किसानों की मदद के लिए पिछले दिनों बॉलीवुड स्टार नाना पाटेकर आगे आए और एक संस्था बनाई। इसके बाद अक्षय कुमार समेत कई बॉलीवुड स्टार्स किसानों की मदद के लिए आगे आए। अब इन स्टार्स की लिस्ट में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख का नाम भी जुड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपने देखा जस्टिन बीबर की एब्स पर नया टैटू

    शाहरुख किसानों की मदद के लिए कराए जा रहे एक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अनुभव सिन्हा, शाहरुख के साथ मिलकर जल्द ही एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम से जो कमाई होगी, उसका इस्तेमाल सूखा पीडि़त किसानों की मदद के लिए किया जाएगा।

    शाहरुख से बहुत कुछ सीखना चाहती हैं आलिया

    बता दें कि अनुभव और शाहरुख की जोड़ी 'रा. वन' जैसी हिट फिल्म दे चुकी है। अनुभव ने बताया, 'इस कॉन्सर्ट की प्लानिंग मेरे दिमाग में पिछले काफी समय से चल रही थी। लेकिन मैंने लोगों से बस पिछले हफ्ते ही बात करना शुरू किया। इस कॉन्सर्ट का नाम है 'सन ऑफ सोल सॉइल'। जब मैं शाहरुख से मिला और कॉन्सेप्ट सुनाने लगा, तो बात पूरी होने से पहले ही शाहरुख ने कहा कि मुझे बस ये बताओ कि कब और कहां आना है?'

    राज ठाकरे ने दी थी धमकी

    गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने बॉलीवुड के लोगों को किसानों की मदद करने के लिए आगे आने को कहा था। ऐसा न करने पर उनकी फिल्मों को बॉयकॉट करने की धमकी भी दी थी। ठाकरे ने बॉलीवुड के अभिनेताओं, निर्माताओं, निर्देशकों आदि को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा था और उनसे सूखे से परेशान किसानों की मदद करने को कहा था। पत्र में खासकर सूखे से परेशान मराठवाड़ा के किसानों को मदद करने की बात कही गई है, क्योंकि वहां से कई किसानों के आत्महत्या करने की खबर आ चुकी है।

    कबीर खान ने नहीं किया सलमान या रितिक को साइन