Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख से बहुत कुछ सीखना चाहती हैं आलिया

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 10 Oct 2015 07:34 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'शानदार' को लेकर चर्चा में हैं। मगर एक और बात है जिसके कारण आलिया सुर्खियां बटोर रही हैं, वो है गौरी शिंदे की फिल्म, जिसमें शाहरुख खान लीड रोल करेंगे। यह पहला मौका है जब शाहरुख और आलिया एक जोड़ी के तौर

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'शानदार' को लेकर चर्चा में हैं। मगर एक और बात है जिसके कारण आलिया सुर्खियां बटोर रही हैं, वो है गौरी शिंदे की फिल्म, जिसमें शाहरुख खान लीड रोल करेंगे।

    शाहरुख ने पाक एक्ट्रेस माहिरा को दिया ये प्यारा सा जवाब

    यह पहला मौका है जब शाहरुख और आलिया एक जोड़ी के तौर पर नजर आएंगे।

    'शानदार' के अनुभव पर बात करते हुए आलिया ने बताया, 'मैं जब कभी भी कास्ट्यूम पहन लेती हूं तो फिर बिल्कुल अलग हो जाती हूं। पूरी शूटिंग यादगार रही है। मेरे को-स्टार्स मुझे बिल्कुल घर जैसा महसूस कराते थे। पंकज(कपूर) सर के साथ बहुत ध्यान से काम किया। उन्होंने फिल्म में मेरे पिता का किरदार निभाया है। वो एक बढ़िया एक्टर हैं। उन्होंने मुझे सहज बनाने के लिए बहुत कोशिश की। उन्होंने मुझे फिल्म में अपने हिसाब से सीन करने की छूट दी। शाहिद और सना भी मेहनती हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया ने कहा, 'शाहरुख के साथ काम करने के लिए मैं नर्वस भी हूं लेकिन साथ ही उत्साहित भी। मैं वहां जाना चाहती हूं। उनसे बहुत कुछ सीखना चाहती हूं। मैंने सोशल इवेंट्स पर कई बार उनसे बात की है। वो हमेशा ही गर्मजोशी से मिलते हैं।'

    'रॉबर्ट 2' में दिख सकते हैं ये बॉलीवुड एक्टर