Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रॉबर्ट-2' में दिख सकते है यह हॉलीवुड एक्टर

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Fri, 09 Oct 2015 04:53 PM (IST)

    बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्मों का सीक्वल बनना एक आम बात हो चुकी है। लेकिन इस लिस्ट में अब बॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म 'रॉबर्ट' का नाम भी शामिल हो चुका है। इसका सीक्वल फिल्म 'रॉबर्ट-2' जल्द ही बड़े पर्दे पर दर्शकों को नजर आएगा।

    मुंबई। बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्मों का सीक्वल बनना एक आम बात हो चुकी है। लेकिन इस लिस्ट में अब बॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म 'रॉबर्ट' का नाम भी शामिल हो चुका है। इसका सीक्वल फिल्म 'रॉबर्ट-2' जल्द ही बड़े पर्दे पर दर्शकों को नजर आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब जब फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है, तो इसके किरदारों को लेकर भी चर्चा होना लाजमी है। इस लिस्ट में एक और नाम मशहूर हॉलीवुड एक्टर अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर के रूप में सामने आया है।

    पता है आलिया के फोन में किस नाम से सेव है सिद्धार्थ का नंबर?

    यदि हम सूत्रों की मानें तो हॉलीवुड फिल्म एक्टर अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर से इस मामले में बातचीत जारी है। फिल्म निर्माता चाहते हैं कि वह फिल्म में विलेन की भूमिका करें। लेकिन इस मामले में उनकी ओर से कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है। इसी वजह से पिछले एक माह से फिल्म के मेकर्स इस रोल के लिए कई बड़े स्टार्स से बात कर रहे हैं।

    वहीं इस बारे में 'रॉबर्ट 2' के प्रवक्ता का कहना है कि फिल्म अभी शुरुआती दौर में है, इसलिए अभी इस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।

    सैंड्रा बुलक ने सेक्सी नाइट के लिए संभाल रखी है अपनी यूनिफॉर्म!

    आपको बता दें कि 2010 में फिल्म 'रॉबर्ट' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन एस.शंकर ने किया था। इसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ ऐश्वर्या राय लीड रोल में थी।

    खैर, जो भी हो फिल्म 'रॉबर्ट-2' में रजनीकांत को एक बार फिर रॉबर्ट के रोल में देखना दर्शकों को लिए काफी दिलचस्प होगा।

    तस्वीरें: मिस न करें ऐश्वर्या की कमबैक फिल्म 'जज्बा