Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख ने पाक एक्‍ट्रेस माहिरा को दिया ये प्‍यारा-सा जवाब

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 09 Oct 2015 05:47 PM (IST)

    फिल्‍म 'दिलवाले' में शाहरुख खान और काजोल का फर्स्‍ट लुक देखने के बाद ज्‍यादातर लोगों ने कहा 'वाह' क्‍या जोड़ी है। लेकिन पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माहिरा खान, शाहरुख-काजोल के इस लुक को देख गहरी सोच में पड़ गईं। लेकिन शाहरुख ने माहिरा खान को आश्वासन दिया है कि अपकमिंग फिल्‍म 'रईस'

    मुंबई। फिल्म 'दिलवाले' में शाहरुख खान और काजोल का फर्स्ट लुक देखने के बाद ज्यादातर लोगों ने कहा 'वाह' क्या जोड़ी है। लेकिन पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, शाहरुख-काजोल के इस लुक को देख गहरी सोच में पड़ गईं। लेकिन शाहरुख ने माहिरा खान को आश्वासन दिया है कि अपकमिंग फिल्म 'रईस' में उन दोनों की जोडी भी सिल्वर स्क्रीन पर बहुत अच्छी लगेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के फार्महाउस पर ठहरेंगे हॉलीवुड फाइट डायरेक्टर!

    बता दें कि राहुल ढोलकिया डायरेक्टेड 'रईस' से माहिरा खान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। शाहरुख ने 'हमसफर' की एक्ट्रेस को ये आश्वासन उस समय दिया जब अभिनेत्री ने शाहरुख-काजोल की अपकमिंग फिल्म 'दिलवाले' की उन दोनों की एक तस्वीर को देखकर अपना रिएक्शन दिया था। माहिरा ने शाहरुख और काजोल की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, ‘उफ्फ... आप दोनों, उफ्फ।'

    इसके जवाब में शाहरुख लिखा, 'माहिरा खान, अभी-अभी आपका ट्वीट देखा।‘उफ्फ' हम दोनों भी रईस में अच्छे लगेंगे।'

    पता है आलिया के फोन में किस नाम से सेव है सिद्धार्थ का नंबर?

    गौरतलब है कि 'रईस' 8 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। शाहरुख जल्द ही रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'दिलवाले' में काजोल के साथ नजर आनेवाले हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में शाहरुख-काजोल की जोड़ी पूरे 5 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी। इससे पहले शाहरुख और काजोल फिल्म 'माई नेम इज खान' में साथ नजर आए थे जो साल 2010 में रिलीज हुई थी।

    सैंड्रा बुलक ने सेक्सी नाइट के लिए संभाल रखी है अपनी यूनिफॉर्म!