Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबीर खान ने नहीं किया सलमान या रितिक को साइन

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 10 Oct 2015 07:21 AM (IST)

    फिल्म निर्देशक कबीर खान ने इस बात को खारिज कर दिया है कि उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए सलमान खान और रितिक रोशन को साइन किया है। साथ ही कबीर ने इस बात को लेकर भी स्पष्टीकरण दे दिया है कि वो अब चाहते हैं कि अगली कहानी में

    मुंबई। फिल्म निर्देशक कबीर खान ने इस बात को खारिज कर दिया है कि उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए सलमान खान और रितिक रोशन को साइन किया है। साथ ही कबीर ने इस बात को लेकर भी स्पष्टीकरण दे दिया है कि वो अब चाहते हैं कि अगली कहानी में अंतर्राष्ट्रीय राजनीति से दूर रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख ने पाक एक्ट्रेस माहिरा को दिया ये प्यारा सा जवाब

    खबर थी कि कबीर खान जल्द ही 'बजरंगी भाईजान' स्टार के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। हालांकि अभी स्क्रिप्ट तैयार होना है। कुछ खबरें आई कि अब इस प्रोजेक्ट में रितिक रोशन होंगे। फिल्ममेकर ने दोनों ही अटकलों को खारिज कर दिया है।

    कबीर खान ने कहा, 'ये केवल बातें भर हैं। मैं उस तरह का डायरेक्टर हूं जो अपने आइडियाज सीधे स्टार्स के साथ ही डिस्कस करना पसंद करता हूं। रितिक भी इन्हीं में से एक हैं। जहां तक सवाल सलमान खान का है तो हम चाहते हैं कि एक और फिल्म साथ करें। इसलिए यह आइडिया डिस्कस किया। मगर जब कभी भी सारी बातें फाइनल हो जाएगी, मैं इस बात की घोषणा करूंगा। स्क्रिप्ट लिखते समय मेरे दिमाग में सितारे नहीं होते हैं।'

    दूसरी स्क्रिप्ट पर बात करते हुए कबीर ने बताया, 'मेरे पास कुछ आइडियाज हैं। मगर ये तय नहीं है कि ये कब डेवलप होंगे। मैंने पिछले कुछ सालों में बहुत मेहनत की है। अभी सबकुछ तय होने में समय लगेगा। मैं अभी समय ले रहा हूं। साल 2016 के मध्य तक मैं अपनी स्क्रिप्ट के साथ तैयार रहूंगा।'

    उन्होंने कहा, 'ग्लोबल टेररिज्म का दायरा बहुत बड़ा है। दुर्भाग्य से लोगों ने मुझे पॉइंट आउट किया। मैं चाहता हूं कि अगली बार इन बातों से दूर रहूं।'

    'रॉबर्ट 2' में दिख सकते हैं ये बॉलीवुड एक्टर