क्या आपने देखा जस्टिन बीबर की एब्स पर नया टैटू?
पॉप स्टार जस्टिन बीबर हमेशा कुछ नया करने को लेकर खबरों में रहते हैं। फिर बात उनके गानों की हो या फिर ड्रेसिंग स्टाइल की। इस बार मामला नए टैटू से जुड़ा हुआ है। बीबर ने अपनी बॉडी पर नया टैटू बनवाया है। उन्होंने 'पर्पज' शब्द को टैटू बनवाया है।
मुंबई। पॉप स्टार जस्टिन बीबर हमेशा कुछ नया करने को लेकर खबरों में रहते हैं। फिर बात उनके गानों की हो या फिर ड्रेसिंग स्टाइल की। इस बार मामला नए टैटू से जुड़ा हुआ है। बीबर ने अपनी बॉडी पर नया टैटू बनवाया है। उन्होंने 'पर्पज' शब्द को टैटू बनवाया है।
शाहरुख ने पाक एक्ट्रेस माहिरा को दिया ये प्यारा सा जवाब
कयास हैं कि यह नाम उनके नए एलबम का भी हो सकता है। 21 वर्षीय सिंगर ने टैटू की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है। 'एसशोबिज डॉट कॉम' के अनुसार इस फोटो में बीबर ने व्हाइट टी-शर्ट पहन रखी हैं। इसमें वो अपने एब्स दिखा रहे हैं, जिस पर ये नया टैटू दिख रहा है।
इस फोटो का हैशटैग भी 'पर्पज' दिया गया है। बीबर की नई एलबम 13 नवंबर को रिलीज होनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।