इस साल रहेगी बड़े स्टार्स और बिग बजट फिल्मों की धूम
साल 2016 में बड़े स्टार्स और बिग बजट की कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें एक तरफ जहां शाहरुख खान की 'फैन' और 'रईस' है, तो दूसरी ओर आमिर खान की 'दंगल'। वहीं सलमान खान भी अपनी फिल्म 'सुल्तान' लेकर आ रहे हैं।
नई दिल्ली। सिनेमा के दीवानों के लिए साल 2016 किसी फेस्टिवल सीजन से कम नहीं होगा। अगले साल बड़े स्टार्स और बिग बजट की कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें एक तरफ जहां शाहरुख खान की 'फैन' और 'रईस' है, तो दूसरी ओर आमिर खान की 'दंगल'। वहीं सलमान खान भी अपनी फिल्म 'सुल्तान' लेकर आ रहे हैं। इधर अजय देवगन, रितिक रोशन, शाहिद कपूर, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा की भी फिल्में 2016 में रिलीज होंगी। आइए एक नजर डालते हैं साल 2016 में रिलीज हो रही बड़ी फिल्मों पर...!
बच्चों की कस्टडी के लिए कोर्ट पहुंचे करिश्मा के पति
वजीर
साल 2016 की शुरुआत ही कई बड़े स्टार्स और बिग बजट की फिल्मों से होने जा रही है। इन्हीं में से एक है फरहान अख्तर और अमिताभ बच्चन स्टारर 'वजीर'। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के डायरेक्टर हैं बिजॉय नंबियार। फरहान इसमें एक एटीएस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। वहीं अमिताभ व्हीलचेयर पर बैठे दिखाई देंगे। फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी ने प्रोड्यूस किया है। 'वजीर' 8 जनवरी को रिलीज हो रही है।
घायल वन्स अगेन
सनी देओल फिल्म 'घायल वन्स अगेन' से सिल्वर स्क्रीन पर लंबे समय बाद नजर आएंगे। ये 1990 में आई सनी की ही सुपरहिट फिल्म 'घायल' का सीक्वल है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में सनी ने लीड रोल प्ले किया है। साथ ही फिल्म का डायरेक्शन और स्टोरी भी उन्होंने ही लिखी है। फिल्म में म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय की जोड़ी का है। ये फिल्म भी 8 जनवरी को रिलीज हो रही है।
टूट गई ये टीवी जोड़ी, रश्मि देसाई और नंदिश संधू ले रहे हैं तलाक
एयरलिफ्ट
अक्षय कुमार की अपकमिंग 'एयरलिफ्ट' एक रियलिस्टिक मूवी है। यह इराक-कुवैत युद्ध के दौरान भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के अभियान पर बनी फिल्म है। अक्षय कुमार का कहना है कि एयरलिफ्ट दर्शकों को भारतीय होने का गर्व महसूस कराएगी। राजा कृष्णा मेनन के निर्देशन में बनी 'एयरलिफ्ट' 22 जनवरी को रिलीज हो रही है।
क्या कूल हैं हम 3
अगर आप एडल्ट कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं, तो 'क्या कूल हैं हम 3' आपको मिस नहीं करनी चाहिए। फिल्म के ट्रेलर ने इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रखी। इसका ट्रेलर लगभग 1 करोड़ बार देखा जा चुका है। फिल्म में काफी बोल्ड सीन और डायलॉग्स हैं। प्रोड्यूसर एकता कपूर की इस फिल्म में तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी, मंदना करीमी और कृष्णा अभिषेक जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म 29 जनवरी को रिलीज हो रही है।
नीरजा
एयर होस्टेस नीरजा भनोट के जीवन पर बन रही इस फिल्म में सोनम कपूर लीड रोल प्ले कर रही हैं। 1986 में मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट हाईजैक हो गई थी, जिसे कराची में उतारा गया था। नीरजा इसी फ्लाइट में एयर होस्टेस थीं और उन्होंने विमान में सवार लोगों की जान बचाने के लिए काफी फाइट की थी। फिल्म को मशहूर एड फिल्ममेकर राम माधवानी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 19 फरवरी को रिलीज होगी।
रणबीर कपूर को किस करने से ऐश्वर्या ने कर दिया इंकार
फैन
फैन की कहानी शाहरुख खान के स्टरडम के आसपास घूमती नजर आएगी। फिल्म में शाहरुख डबल रोल में हैं। एक सुपरस्टार शाहरुख और दूसरा उनका सबसे बड़ा फैन। यशराज प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म की कहानी और दूसरे कैरेक्टर्स के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म 15 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
रंगून
'रंगून' दूसरे विश्व युद्ध के दौरान की एक त्रिकोणीय प्रेम कहानी है। फिल्म में शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनोट लीड रोल्स में हैं। शाहिद इस फिल्म में एक सिपाही के किरदार में नजर आएंगे। इस हिस्टोरिकल लव स्टोरी को विशाल भारद्वाज डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी।
दंगल
आमिर खान अगले साल फिल्म 'दंगल' में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे। यह एक रियलिस्टिक फिल्म है, जिसमें आमिर एक पहलवान के किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने काफी विरोध के बावजूद अपनी दोनों बेटियों को रेसलिंग के क्षेत्र में उतारा। मशहूर टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर फिल्म में आमिर की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं और ये साल 2016 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
ऐ दिल है मुश्किल
करण जौहर लगभग चार साल बाद कोई फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं, जिसका नाम है 'ऐ दिल है मुश्किल'। ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म की स्टोरी का अभी खुलासा नहीं हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि ये एक त्रिकोणीय प्रेम कहानी होगी। फिल्म में फवाद खान भी नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट अभी एनाउंस नहीं की गई है।
शिवाय
'शिवाय' एक एक्शन ड्रामा मूवी है, जिसमें लीड रोल प्ले करने के साथ-साथ अजय देवगन डायरेक्शन की कमान भी संभाल रहे हैं। बतौर डायरेक्टर अजय की यह दूसरी फिल्म है। अजय फिल्म को को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। फिल्म को अजय का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। अगले साल दिवाली के मौके पर अजय अपनी इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं।
मिर्जिया
इस फिल्म से अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'मिर्जिया' पंजाब के प्रसिद्ध प्रेमी-युगल मिर्जा और साहिबा की प्रेम कहानी पर आधारित है। पिछले दिनों फिल्म का टीजर जारी किया गया, जिसे काफी पसंद किया गया था। फिल्म 13 मई को रिलीज हो रही है।
मोहनजो दारो
आशुतोष गोवारिकर और रितिक रोशन की जोड़ी 'जोधा अकबर' के बाद एक और पीरियड फिल्म 'मोहनजो दारो' लेकर आ रही है। रितिक इस फिल्म में एक अलग ही लुक में नजर आएंगे। फिल्म 12 अगस्त को रिलीज हो रही है।
सुल्तान
साल 2016 की ईद पर भी बॉक्स ऑफिस पर 'भाईजान' ही नजर आएंगे। सलमान खान की 'सुल्तान' अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान एक रेसलर के किरदार में नजर आएंगे। रणदीप हुडा उनके कोच की भूमिका में हैं । इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक हीरोइन फाइनल नहीं हुई है। फिल्म को 'गुंडे' फेम डायरेक्टर अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं।
रईस
शाहरुख खान की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रईस' को राहुल ढोलककिया डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की कहानी 1980 के दौर की है। शाहरुख इसमें एक क्रिमिनल के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म से पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। शाहरुख फिल्म को को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं और ये ईद के आसपास रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।