टूट गई ये टीवी जोड़ी, रश्मि देसाई और नंदिश संधू ले रहे हैं तलाक
'उतरन' के सेट पर नंदिश संधू और रश्मि देसाई की पहली बार मुलाकात हुई थी और देखते ही देखते उन्हें प्यार हो गया था। दोनों ने झटपट शादी भी कर ली, मगर नहीं उम्मीद थी कि ये दिन भी आएगा।
नई दिल्ली। आखिरकार वही हुआ, जिसका अंदेशा था। टीवी के पॉपुलर कपल नंदिश संधू और रश्मि देसाई ने फाइनली अलग होने का फैसला कर ही लिया। पिछले काफी समय से दोनों के बीच तनाव चल रहा था। नंदिश और रश्मि ने सब कुछ ठीक करने की कोशिश भी की, मगर नाकाम रहे। दोनों की मुलाकात पॉपुलर टीवी सीरियल 'उतरन' के सेट पर हुई थी और कुछ दिनों तक डेटिंग करने के बाद 2012 में शादी कर ली। कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा, मगर दोनों एक दूसरे की आदतों से काफी परेशान थे।
फिर भी तनातनी के बावजूद दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक करने की कोशिश की, मगर जब कुछ भी ठीक नहीं हो पाया तो उन्होंने आपसी सहमति से तलाक का फैसला कर लिया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, नंदिश और रश्मि तलाक की अर्जी दायर करने के बाद पिछले तीन महीने से अलग रह रहे हैं। रश्मि ने भी एक इंटरव्यू ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'तलाक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हमने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन, ऐसा नहीं हो सका। अगर दो लोग एक साथ खुश नहीं हैं तो उन्हें अलग हो जाना चाहिए। इसलिए हमने तलाक लेने का फैसला किया है।'
कृति सेनन ने फ्लाइट में देख लिया कुछ ऐसा कि आ गया गुस्सा
वहीं, नंदीश ने इस बारे में कहा, 'रश्मि ने पिछले साल मुझसे तलाक के लिए कहा था, मगर मैंने उससे हमारी शादी को एक और मौका देने के लिए कहा। हालांकि जब उसने दोबारा तलाक की बात कही तो मैं मना नहीं कर पाया, क्योंकि मैं इस रिश्ते को बचाने की हर कोशिश कर चुका था।' आपको बता दें कि हाल ही में डांस शो 'नच बलिए 7' के सेट पर भी दोनों ने खुलकर अपनी शादीशुदा जिंदगी की परेशानियों का जिक्र किया था और कहा था कि यह शो उन्हें करीब लाने में मदद कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।