Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मलाइका लौट आई हैं पति के पास? तस्‍वीर देख चौंक जाएंगे आप

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2016 11:00 AM (IST)

    इस तस्‍वीर को देखते हुए सभी की जुबां पर बस यही एक सवाल है कि क्‍या मलाइका अपने पति अरबाज के पास वापस लौट आई हैं? ...और पढ़ें

    नई दिल्ली (जेएनएन)। इस साल कई बॉलीवुड दिल जुड़े तो कई रिश्ते टूटे भी। वो भी ऐसे, जिन पर यकीन करना मुश्किल था। इनमें अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने सालों की शादीशुदा जिंदगी के बाद अचानक एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। तमाम तरह की अटकलों के बाद दोनों को सामने आकर अपने फैसले से अवगत कराना पड़ा और इस तरह इस रिश्ते को लेकर चल रही चर्चा पर विराम लग गया। मगर अब अचानक से इस तस्वीर ने चर्चा का रुख ही बदल दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद ने शादी की सालगिरह पर पत्नी के होठों को चूमते हुए ली ये सेल्फी

    इस तस्वीर को देखते हुए सभी की जुबां पर बस यही एक सवाल है कि क्या मलाइका अपने पति अरबाज के पास वापस लौट आई हैं? यह तस्वीर देखकर आपके दिमाग में भी यह सवाल घूमेगा कि क्या ये दोनों फिर से एक हो गए हैं? खैर, कुछ भी हो, मगर इस जोड़ी को एक साथ देखने की ख्वाहिश रखने वाले इस तस्वीर को देखकर जरूर खुश होंगे। इसे अरबाज की बहन अर्पिता ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसमें पूरा खान परिवार मौजूद है। मगर जरा मलाइका को तो देखिए, वो बिल्कुल अरबाज के पीछे खड़ी हैं और मुस्कुराती नजर आ रही हैं। वही हाल कुछ अरबाज का भी है।

    कट्रीना कैफ को इतनी पसंद आई 'सुल्तान' कि यह कर गुजर गईं

    'सुल्तान' बनकर छा गए सलमान, फिल्म ने बना डाले ये सात रिकॉर्ड

    आपको बता दें कि यह तस्वीर ईद के मौके पर ली गई है। यानि मलाइका ने पूरे खान परिवार के साथ ईद मनाई। वैसे एक बात और गौर फरमाने वाली है। इस तस्वीर में सलमान खान नहीं हैं। जबकि सलीम खाने के सभी बेटे-बेटी और उनके पति-पत्नी नजर आ रहे हैं। बच्चों के साथ नन्हा आहिल भी है, जो फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। कहीं सलमान, मलाइका की वजह से तो सलमान साथ नहीं दिखे। उनके बारे में यह भी खबर सामने आ चुकी है कि वो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में मलाइका को नजरअंदाज करते नजर आए थे। जबकि मलाइका इस शो की जज हैं। वैसे आपको याद दिला दें कि सलमान ने पूरी कोशिश की थी कि उनके भाई अरबाज का घर ना टूटे। इसलिए उन्होंने मलाइका को भी मनाने का काफी प्रयास किया था, मगर उन्होंने किसी की नहीं सुनी। हो सकता है इस वजह से भाभी-देवर के रिश्ते में खटास आ गई हो और इस तरह की बातें कहां छिपती हैं।