Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शाहिद ने शादी की सालगिरह पर पत्‍नी के होठों को चूमते हुए ली ये सेल्‍फी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2016 06:07 PM (IST)

    शादी की पहली सालगिरह पर शाहिद कपूर ने एक सेल्‍फी शेयर की है, जिसमें वो और मीरा राजपूत एक दूसरे को होठों को चूमते नजर आ रहे हैं। ...और पढ़ें

    नई दिल्ली (जेएनएन)। 'इश्क विश्क' जैसी फिल्म से 'लवर ब्वॉय' के रूप में पॉपुलर हुए शाहिद कपूर ने पिछले साल सात जून को मीरा राजपूत से शादी कर लाखाें दिलों को तोड़ दिया था। गुरुवार को दोनों ने शादी की पहली सालगिरह को खास तरीके सेे मनाया, मगर अस्पताल में। वो इसलिए, क्योंकि मीरा प्रेग्नेंट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहचानिए, कौन है ये हाॅट हीरोइन, पूरा लुक देख आप रह जाएंगे हैरान

    शाहिद ने इस खास मौके पर इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही प्यारी सेल्फी भी शेयर की, जिसमें दोनों एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ शाहिद ने लिखा, ''Happy first anniversary my love. @mira.kapoor you are my sunshine.''

    शादी से पहले शाहिद कभी सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं रहे। मीरा के बर्थडे पर उन्होंने यह बात स्वीकार की थी कि वो पापा बनने वाले हैं। फिलहाल शाहिद अपना सारा काम छोड़ कर मीरा का पूरा ध्यान रख रहे हैं, क्योंकि वो जल्द बच्चे को जन्म देने वाली हैं। अब तो उनके फैंस को भी इस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार है।

    करीना से होने वाला है पहला बच्चा, सैफ ने मिलकर लिया ये फैसला