Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना से होने वाला है पहला बच्चा, सैफ ने मिलकर लिया ये फैसला

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2016 04:57 PM (IST)

    करीना कपूर प्रेग्‍नेंट हैं और उम्‍मीद है कि दिसंबर में उनके बच्‍चे का जन्‍म हो जाएगा। ऐसे में उन्‍होंने सैफ अली खान के साथ मिलकर यह फैसला लिया है।

    Hero Image

    मुंबई, मिड-डे। करीना कपूर प्रेग्नेंट हैं, यह बात तो पहले ही सैफ अली खान स्वीकार कर चुके हैं। अब खबर है कि दोनों अपने आने पहले बच्चे को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। इनमें से एक तैयारी उनकी बड़े घर में शिफ्ट होने की भी है। उम्मीद है कि करीना इस साल दिसंबर में बच्चे को जन्म दे देंगी। ऐसे में एक पुख्ता सूत्र का कहना है कि दोनों अगले साल की शुरुआत में बड़े घर में शिफ्ट हो जाएंगे। फिलहाल दोनों बांद्रा में रह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सुल्तान' बनकर छा गए सलमान, फिल्म ने बना डाले ये सात रिकॉर्ड

    सूत्र के मुताबिक, सैफ और करीना जनवरी में खार में शिफ्ट होने पर विचार कर रहे हैं। यह वही प्रॉपर्टी है, जिसे उन्होंनेे तीन साल पहले 48 करोड़ रुपए में खरीदी थी। यह उनका ड्रीम हाउस है। वहां शिफ्ट होने का सही समय तभी है, जब उनका बच्चा आ जाएगा। फिलहाल वहां काम चल रहा है। यह एक चार फ्लोर का प्लस अपार्टमेंट है और हर फ्लोर थ्री-बीएचके है।

    कट्रीना कैफ को इतनी पसंद आई 'सुल्तान' कि यह कर गुजर गईं

    करीना इस वक्त अपनी प्रेग्नेंसी के फर्स्ट ट्रीेमेस्टर में हैं और सुनने में आया है कि दो बेस्ट गायनकोलॉजिस्ट रूटीन चेकअप के लिए घर आती हैं। वहीं जहां तक प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो करीना इसी अवस्था में सोनम कपूर की बहन रिया कपूर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। इस फिल्म में सोनम भी होंगी। वहीं करीना मैटरनिटी लीव से पहले चार मैगजीन और एड शूट को पूरा करेंगी। इसके लिए करीना को मुंबई से दिल्ली के बीच सफर करना पड़ेेगा। इस बीच शूटिंग भी चलती रहेगी।