कट्रीना कैफ को इतनी पसंद आई 'सुल्तान' कि यह कर गुजर गईं
ईद के मौके पर रिलीज हुर्इ 'सुल्तान' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। जब कट्रीना कैफ भी अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान की यह फिल्म देखने पहुंचीं तो जानिए क्या हुआ।

नई दिल्ली। सलमान खान की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सुल्तान' ईद के मौके पर रिलीज हो गई और उम्मीद के मुताबिक, पहले दिन दर्शकों की तरफ से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। बॉलीवुड सितारों में भी इस फिल्म को देखने की बेकरारी दिखी और उन्हें यह पसंद भी आई। मगर कट्रीना कैफ को तो 'सुल्तान' इतनी जंची कि उन्होंने इसे दो बार देख ली, वो भी एक के बाद एक शो।
जब कट्रीना से हुआ सलमान की गर्लफ्रेंड का सामना, फिर हुआ कुछ चौंकाने वाला
जी हां, 'बॉलीवुड लाइफ' की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के यशराज स्टूडियोज में 'सुल्तान' की स्क्रीनिंग रखी गई थी। कट्रीना अपने दोस्त करण जौहर के साथ वहां यह फिल्म देखने पहुंचीं और जब वह इसे देखकर बाहर निकलीं तो बेहद खुश नजर आईं। मगर किसी को नहीं लगा होगा कि कट्रीना को यह फिल्म इतनी पसंद आएगी कि वो इसे दोबारा देखने पहुंच जाएंगी, वो भी इतनी जल्दी।
'बालिका वधू' का होने जा रहा अंत, इन सभी ने 'आनंदी' बनकर जीता दिल
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा पहले शायद ही हुआ हो, जब कट्रीना ने किसी फिल्म की दो बार स्क्रीनिंग देखी। लगता है कि 'सुल्तान' देखकर कट्रीना इससे काफी प्रभावित हो गई हैं। आपको बता दें कि रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कट्रीना की एक बार फिर सलमान से नजदीकियां देखने को मिल रही हैं। उनका करियर भी इन दिनों कुछ डांवा-डोल नजर आ रहा है। उनकी आई पिछली फिल्म 'फितूर' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो हो गई थी और आने वाली फिल्म 'जग्गा जासूस' में खुद उनकी भी दिलचस्पी नजर नहीं आ रही है। दरअसल, इसमें उनके अपोजिट रणबीर लीड रोल में हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।